Chandigarh News: चंडीगढ़ वाले ध्यान दें! 1 मई से चंडीगढ़ में खास सुविधा (Special facility) लागू होगी। चंडीगढ़ की पार्किंगों (Chandigarh Parking Lots) में 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों के लिए अब पार्किंग फीस (Parking Fee) का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ लोकसभा सीट का मुकाबला इस बार दिलचस्प होने वाला है
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
यह सुविधा 1 मई से शुरू की जाएगी। इसके लिए चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) की तरफ से कई बैंकों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया गया है। बैंकों की तरफ से कार्ड स्वैप (Card Swaps) करने वाली मशीन ली गई है। जिसमें क्यूआर कोड (QR Code) से भी भुगतान की सुविधा है। निगम की तरफ से यह प्रणाली 73 जगहों पर लागू की जाएगी।
यह पैसा सीधे ही निगम के खाते में जमा होगा
इस मामले में नगर निगम की आयुक्त आनंदिता मित्रा (Anandita Mitra) का कहना है कि 1 मई से जो पार्किंग सिस्टम में सुधार किया जा रहा है, उससे पार्किंग फीस में ट्रांसपेरेंसी आएगी। ऑनलाइन भुगतान के कारण इसमें गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी। क्योंकि यह पैसा सीधे ही निगम के खाते में जमा होगा।
इसके अलावा कई बार लोगों के पास नगद पैसे नहीं होते, इस वजह से बड़े नोट होने के कारण पार्किंग (Parking) की एंट्रेंस पर जाम लग जाता है। इससे भी लोगों को निजात मिलेगी। निगम ने इस समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़ेः पंजाब के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ़ में अभी तक 89 पार्किंग
चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) के अनुसार अभी तक कुल 89 पार्किंग स्थल चल रहे हैं। इनमें से कुछ को फ्री किया गया है। लेकिन 73 पार्किंग स्थल ऐसे हैं जहां पर काफी मात्रा में हर रोज गाड़ी आती हैं। इनमें करीब 16 हजार गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता है।
नगर निगम को हर महीने करीब 1 करोड़ रुपए पार्किंग फीस (Parking Fee) के तहत मिलते हैं। पहले नगर निगम इन पार्किंगों को निजी ठेकेदार के जरिए चलवाती थी। लेकिन 2023 में हुए घोटाले के बाद निगम खुद यह पार्किंग चल रही है।