चंडीगढ़: EVM की सुरक्षा में 900 सुरक्षाकर्मी तैनात, कल इतने बजे गिनती होगी शुरू

चुनाव 2024 पंजाब
Spread the love

Chandigarh News: चंडीगढ़ में ईवीएम की सुरक्षा में 900 सुरक्षाकर्मी (Security Guard) तैनात है। चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद इस सीट पर किस्मत आजमा रहे 19 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद है। अब यह ईवीएम (EVM) 4 जून को खुलेगा और वोटों की गिनती होगी। बता दें कि मतदान के बाद सभी ईवीएम को सेक्टर-26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बनाए गए स्ट्रांग रूम (Strong Room) में रखा गया है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेः Punjab में कौन मारेगा बाजी? देखिए Exit Poll के आंकड़े क्या कहते हैं?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि स्ट्रांग रूम (Strong Room) को ताला लगाकर सील कर दिया गया है। ईवीएम को 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है। यहां चंडीगढ़ पुलिस के अलावा रिजर्व फोर्स की एक बटालियन तैनात की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी तरह की ईवीएम (EVM) के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। मतगणना के लिए न सिर्फ प्रशासन बल्कि पुलिस ने भी विशेष तैयारी की है।

सुरक्षा के लिए 10 बटालियन के करीब 900 जवान रहेंगे तैनात

वोटिंग की गिनती के दिन सुरक्षा (Security) के लिए 10 बटालियन के करीब 900 जवान तैनात रहेंगे। इस के अलावा सीसीईटी में बनाए गए स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसके मुताबिक सभी पार्टियों के प्रतिनिधि यहां पहुंच सकेंगे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः अच्छी खबर..5 जुलाई से चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

4 जून की सुबह इन स्ट्रांग रूम के ताले खोले जाएंगे

इसके अलावा स्ट्रांग रूम (Strong Room) में केवल जिन लोगों को जाने की इजाजत होगी उन्हीं को जाने दिया जाएगा। अधिकारी भी दिन-रात स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे हुए हैं ताकि कोई गड़बड़ी न हो। अब 4 जून की सुबह इन स्ट्रांग रूम के ताले खोले जाएंगे और सभी पार्टियों के काउंटिंग एजेंटों के सामने गिनती शुरू की जाएगी।