Champions return to country, grand welcome at airport

चैंपियंस लौटे देश, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, अब PM के साथ करेंगे लंच

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20 World Cup: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के बारबाडोस में भारत का झंडा लहराने के बाद अपने वतन ट्रॉफी लेकर पहुंच चुकी है। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद उन्हें मौर्या होटल ले जाया गया। इस दौरान रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव डांस करते हुए भी नज़र आये।
ये भी पढ़ेः कल होगी चैंपियंस की घर वापसी, PM मोदी करेंगे टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता। लेकिन तूफान बेरिल के कारण उनकी घर वापसी में देरी हुई। बीसीसीआई ने टीम के लिए एक विशेष चार्टर्ड एयर इंडिया फ्लाइट की व्यवस्था की। बोइंग 777 फ्लाइट नेवार्क, न्यू जर्सी से बुधवार तड़के ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची।

इसके बाद विशेष विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ, जिसमें भारतीय टीम के सहयोगी कर्मचारी, खिलाड़ियों के परिवार, बीसीसीआई के अधिकारी और 22 यात्रा करने वाले मीडियाकर्मी भी थे।

Pic Social Media

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज सुबह टीम इंडिया के भारत लौटने के बाद एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी फ्लाइट के अंदर नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सभी खिलाड़ी बारी-बारी एक बॉक्स खोलते हैं जिसमें टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी रखी है। वह एक-एक करके ट्रॉफी उठाते हैं, उसके साथ सेलिब्रेट करते हैं और फिर वापस उसी बॉक्स में रख देते हैं। कोई ट्रॉफी को हाथों में उठाकर थोड़ा सा डांस करता है तो कोई ट्रॉफी को किस करने लग जाता है।

Pic Social Media

वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी देखे जा सकते हैं जिन्होंने अपने शानदार खेल से भारत को चौथा वर्ल्ड जिताने में अहम योगदान दिया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए BCCI ने कैप्शन में लिखा है- ये घर आ चुकी है।

ये भी पढ़ेः PAK में झंडा गाड़ेंगे रोहित-विराट, जय शाह ने चैंपियन ट्रॉफी को लेकर किया बड़ा ऐलान

भारतीय टीम के स्वागत के लिए फैंस का जमावड़ा दिल्ली हवाईअड्डे के बाहर देखने को मिला। भारी संख्या में लोग रोहित शर्मा की सेना के स्वागत के लिए पहुंचे। 17 सालों का उनका इंतजार आज खत्म हो गया। भारत ने इससे पहले 2007 में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

Pic Social Media

टीम इंडिया होटल में में केक काटने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ 11 बजे मुलाकात करेगी फिर उनके साथ लंच का भी कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद वे विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां उनके सम्मान में नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो का आयोजन किया गया है। वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम, कोच और सहयोगी स्टाफ को सम्मानित किया जाएगा और बीसीसीआई द्वारा घोषित 125 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।”