Greater Noida West: हर पेरेंट्स के लिए उनके बच्चे चैंपियन होते हैं। यही बच्चे अगर बाहर कुछ और ज्यादा अच्छा कर दिखाए..स्पोर्ट्स में मेडल लाए..तो ना सिर्फ बच्चों का बल्कि उनके पेरेंट्स, उनके टीचर्स को बच्चों की कामयाबी पर गर्व होता है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: प्लॉट की रजिस्ट्री का आख़िरी मौक़ा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट Greater Noida West की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) से है। जहां Faculty टीम की तरफ सुपरटेक इकोविलेज-1 के चैंपियन बच्चों को सम्मानित किया गया।
GM, Operations निखिल कुमार ने उन सभी बच्चों को मेडल दिए जिन्होंने District और State लेवल पर मेडल जीतकर सबका नाम रोशन किया। निखिल कुमार ने बताया कि सभी बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं। ये उनकी प्रतिभा का सम्मान है। हमें गर्व है कि सभी इकोविलेज-1 के बच्चे हैं। हमारा वादा है कि आने वाले समय में हम इसी तरह और भी दूसरे बच्चों को सम्मानित करते रहेंगे।
ये भी पढ़ेः Supertech के फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी ख़बर आ गई!
जिन बच्चों को मेडल दिए गए उनके नाम इस प्रकार हैं..
Raavi – 1 Gold, 1 Silver, Chetanay – 2 Silver, Akshara – 2 Gold, Advik – 1 Bronze, Heyhon – 1 Gold, 1 Silver, Kartik – 1 Gold, Nevaan – 1 Bronze, Atharv – 1 Silver, Yuvaan – 1 Bronze, Prisha – 1 Bronze, Pratham – 1 Bronze, Kyara – 2 Gold, 2 Bronze, Pratyakash – 1 Bronze, Aniket – 1 Bronze