Noida-ग्रेटर नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे है चालान..ज़रा संभलकर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। अगर आप भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वाहन लेकर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाइए। 07 जून को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस द्वारा दोपहर 12ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक विशेष अभियान चलाकर कुल 817 वाहनों के ई-चालान किये।

Pic Social Media

ये चालान अट्टा चौक, सेक्टर-62, 39, 125, किसान चौक, सूरजपुर चौक व परीचौक के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गों पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्रवाई की गयी। अभियान के अन्तर्गत कुल 22 वाहन टो किये गये, 36 वाहनों‌ के खिलाफ सीज तथा 12 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी और कुल 7908 वाहनों का ई-चालान किया गया।

यही नहीं ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) का पालन न करने वाले 5,200 से ज्यादा दोपहिया वाहन चालकों का चालान हो गया है। जबकि ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए कुल 8,406 ई-चालान भी जारी किए। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के एक बयान के मुताबिक, इन दोनों शहरों में मुख्य सड़क मार्गों, चौराहों और बाजारों में चलाए गए अभियान के दौरान हैचबैक और एसयूवी सहित 46 वाहनों को भी सीज भी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Authority इसी महीने ला रही है कमर्शियल प्लॉट की स्कीम..पढ़िए पूरी डिटेल

ट्रैफिक नियमों के विशेष प्रवर्तन अभियान को अट्टापीर चौक, सेक्टर 62, 39, 125, किसान चौक, सूरजपुर चौक (Surajpur Chowk) और परी चौक के आसपास चलाया गया। पुलिस ने जानकारी दी कि बिना हेलमेट (5,210) के वाहन चलाने के लिए सबसे ज्यादा ई-चालान हुई हैं। इसके बाद बिना पार्किंग (942), गलत लेन में चलना (589), रेड लाइट जंप (293), बिना सीट बेल्ट (263), नंबर प्लेट में खराबी (237), दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग (173) के लिए चालान हुआ है। इसके साथ ही, वायु प्रदूषण मानदंडों का उल्लंघन करने पर 71 वाहन मालिकों का चालान किया गया, 59 को बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए, 63 को यात्रा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने, 42 को ध्वनि प्रदूषण के लिए, जबकि 464 को अन्य के रूप में वर्गीकृत अपराधों के लिए दंडित किया गया।

ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली..कैंसर-शूगर की नकली दवा बेचने वाले गिरोह पर बड़ा खुलासा
पुलिस ने आगे जानकारी दी कि कुल 8,406 ई-चालान जारी किए गए। अभियान के दौरान कुल 32 वाहनों को उठा लिया गया। जबकि 46 वाहनों को जब्त भी किया गया है और 17 वाहनों पर पहिया जकड़ने की कार्यवाही की गई।