Challan

इन गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहे हैं Challan ..जानिए क्यों?

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

इन गाड़ियों के हो रहे हैं खूब Challan, जानें क्या है वजह

HSRP Number Plate: अगर आप भी सड़कों पर अपने वाहन लेकर निकलते हैं तो जरा सावधान हो जाइए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि अब सभी वाहनों के लिए HSRP (High Security Registration Plate) नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार का एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे वाहनों की सुरक्षा बढ़ाई जा सके और चोरी के मामलों में रोक लगाई जा सके। अगर आपके वाहन पर HSRP नहीं है, तो आपको चालान (Challan) का सामना करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः IT इंजीनियर्स को ये कंपनी दे रही है अच्छा जॉब ऑफर..ये रही पूरी डिटेल

Pic Social Media

जानिए क्या है HSRP

आपको बता दें कि HSRP एक विशेष प्रकार की नंबर प्लेट (Number Plate) है, जो धातु से बनाई जाती है और इसमें एक यूनिक कोड होता है। इसमें वाहन की जानकारी से जुड़े खास कोड्स मौजूद होते हैं, जिसे किसी भी दूसरे वाहन पर कॉपी करना मुश्किल है। साथ ही इसमें एक होलोग्राम स्टिकर भी होता है, जो वाहन की असली पहचान को दर्शाता है।

ये भी पढे़ंः क्रिकेटर Ravindra Jadeja की नई पारी..जानिए अब क्या करेंगे?

HSRP नंबर प्लेट क्यों जरूरी है?

HSRP नंबर प्लेट से वाहन की चोरी को ट्रैक करना और रोकना काफी हद तक आसान माना जा रहा है। इसमें यूनिक कोड होता है, जिसे स्कैन करके पुलिस या संबंधित अधिकारी तुरंत वाहन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही HSRP के कारण फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गलत काम करना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इसे कॉपी करना बेहद कठिन है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अगर आपके भी वाहन पर HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी है, तो आपको भारी चालान हो सकता है। अलग-अलग राज्यों में यह चालान की राशि अलग तय की गई है, लेकिन औसतन यह 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक हो सकती है। यह चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाया जाएगा, इसलिए अपने वाहन पर जल्द से जल्द HSRP लगवाना बेहद जरूरी है।

जानिए कैसे करें HSRP के लिए आवेदन

अगर आप भी अपने वाहने के लिए HSRP नंबर प्लेट मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने राज्य की वाहन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर जाएं। वहां HSRP के लिए आवेदन करने का विकल्प चुनें। अपने वाहन की जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चेसिस नंबर आदि दर्ज करें। फीस पेमेंट करें और कन्फर्मेशन प्राप्त करें। आपको एक निश्चित तारीख दी जाएगी, जब आप अपनी HSRP नंबर प्लेट को फिट करवा सकते हैं।

HSRP नंबर प्लेट का लगवाना अब अनिवार्य हो गया है। यह न केवल आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि नियमों का पालन करने में भी सहायता करता है। चालान से बचने और कानूनी समस्याओं से दूर रहने के लिए अपने वाहन पर समय रहते HSRP लगवाना सुनिश्चित करें।