Traffic Challan in Noida

Noida में इन जगहों पर कट रहे हैं चालान..संभलकर निकलना!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। नोएडा में इन जगहों पर चालान कट रहें है। ऐसे लोगों को सबक देने के मकसद से यातायात पुलिस (Traffic Police) द्वारा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विशेष अभियान (Special Operations) चलाया जा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 7,994 लोगों का चालान के साथ ही 33 वाहनों को सीज किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः नोएडा में बड़े स्कूलों ने RTE के तहत नहीं लिया एडमिशन..पोर्टल पर सीटें फुल

Pic Social Media

पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव (Anil Kumar Yadav) ने बताया कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय/तृतीय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-125, सेक्टर-62, सेक्टर-52 मैट्रो, सेक्टर-51 मैट्रो, सेक्टर-71 चौक, सेक्टर-132 गोलचक्कर, किसान चौक, एक मूर्ति गोलचक्कर, सूरजपुर चौक, परीचौक, पी-3 गोलचक्कर व जेवर टोल के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।

उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत कुल 21 वाहन टो किये गये, 33 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 12 वाहनों पर व्हील क्लैंप लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए वरदान साबित होगा अर्बन एक्सटेंशन

डीसीपी ने बताया कि बिना हेलमेट पहने-5190, बिना सीट बेल्ट पहने- 257, तीन सवारी- 150, मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले- 47, नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले- 865, विपरीत दिशा मैं वहां चलने वाले- 477, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले- 113, वायु प्रदूषण फैलाने वाले- 81, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले- 188, रेड लाइट उल्लंघन करने वाले- 273, बिना डीएल के वाहन चलाने वाले- 62, अन्य- 291, सहित कुल 7,994 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 33 वाहनों को सीज किया गया।