Delhi News: दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि अगर आप भी दिल्ली की सड़कों पर अपने वाहन लेकर निकलते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। इन दिनों राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने राजधानी में सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के लिए हर वो तरीका अपना रहे हैं जिससे लोग ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) का पालन करें।
ये भी पढ़ेंः डॉक्टर ने ऑनलाइन मंगवाई आइसक्रीम..फिर पढ़िए आगे क्या हुआ?
दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों पर हो रहा है एक्शन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) दोषपूर्ण नंबर प्लेट (Defective Number Plate) वाले वाहने के खिलाफ एक्शन ले रही है। दोषपूर्ण नंबर प्लेट यानी अस्पष्ट नंबर, अनुचित रूप से लिखा हुआ नंबर या निर्धारित मानकों के मुताबिक न हो। इसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और सुरक्षा में योगदान न देने वाले प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है जिससे ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा सके और उन्हें पकड़ने के लिए आसानी हो। यातायात का अत्यधिक दबाव वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ पूरे शहर में प्रवेश और निकास द्वारों पर इसके लिए विशेष बंदोबस्त भी किए गए हैं।
16,859 वाहनों के हुए चालान
1 जनवरी 2024 से 31 मई 2024 तक इन पांच महीनों में ट्रैफिक पुलिस ने दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले 16,859 वाहनों के चालान किए हैं जो वर्ष की तुलना में 286 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। बीते साल इस पांच माह की अवधि के दौरान दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले 4,363 वाहनों के चालान हुए थे।
इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसका गहन विश्लेषण किया है कि दोषपूर्ण चालानों की सबसे अधिक संख्या किन दस शीर्ष ट्रैफिक सर्कल में है। इन क्षेत्रों को चिन्हित कर इन पर विशेष फोकस किया गया। ट्रैफिक नियमों का जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन के साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः अगले 6 दिन सावधान! Delhi-NCR में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग का ख़तरनाक अलर्ट
उचित नंबर प्लेटों के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने की भी कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया और ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के इसके लिए सहयोग लिया जा रहा है। वाहन मालिकों से अपील की जा रही है कि वे अनुपालन के लिए अपनी नंबर प्लेटों की जांच करें, जुर्माने से बचने के लिए तुरंत आवश्यक सुधार करें।
इन 10 ट्रैफिक सर्कल में काटे गए सबसे ज्यादा चालान
मयूर विहार – 926
नंद नगरी – 917
खजूरीखास – 845
समयपुर बादली – 826
सिविल लाइंस – 804
भजनपुरा – 798
अशोक विहार – 736
गांधी नगर – 699
सदर बाजार – 579
नरेला – 565
इसके साथ ही स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने पर एक जनवरी से 31 मार्च 126084 चालान हुए हैं जो बीते साल की तुलना में अभियोजन में 20 की वृद्धि है। पिछले साल तीन माह में 105317 चालान काटे गए थे।
10 बड़े सर्कल जहां हुई बड़ी कार्रवाई
डिफेंस कॉलोनी – 24716
मयूर विहार – 13285
सफदरजंग एन्क्लेव – 12552
लाजपतनगर – 8275
द्वारका – 8247
पंजाबी बाग – 5460
तिलक नगर – 5800
मॉडल टाउन – 4655
मधु विहार – 4272
सिविल लाइंस – 4172