सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
New Delhi: दिवाली पर केंद्र की मोदी सरकार करोड़ों देशवासियों को दीवाली (Diwali) का तौहफा दी है। जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। इस योजना में केंद्र सरकार (Central government) लोगों को सस्ते दरों पर भारत आटा की बिक्री चालू कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा भारत आटा (India Atta) को 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा। केन्द्र में मोदी सरकार द्वारा सस्ती दर पर आटा बिक्री ऐसे समय पर कर रही है जब गेंहू के आटे की कीमत में पिछले कुछ महीनों में काफी तेजी देखी गई है।
ये भी पढ़ेः यूपी के 15 करोड़ लोगों को पीएम मोदी का दीवाली गिफ्ट, पढ़िए पूरी खबर
ये भी पढ़ेः नोएडा की तरह चमकेंगे यूपी के 6 शहर..लिस्ट देख लीजिए
पीयूष गोयल ने सौ वैन को दिखाई हरी झंडी
आपको बता दें कि केंद्रीय उपभोक्ता मामले व खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भारत आटा की बिक्री के लिए 100 वैन को हरी झंडी दिखाई। इन वैन साधन के माध्यम से देश के अलग-अलग क्षेत्रों और छोटे शहरों में सब्सिडी वाले गेंहू के आटे को भेचा जाएगा।
इन केंद्रों पर भी मिलेगा भारत आटा
भारत आटा देश सभी लोगों तक आसानी से पहुंच सके। इसके लिए भारत आटा का वितरण केंद्रीय भंडार के मोबाइल आउटलेट, NAFED और NCCF के कोऑपरेटिव सोसाइटी और रिटेल आउटलेट के माध्यम से किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने 2.5 लाख मीट्रिक गेंहू दिया
भारत सरकार की ओर से सब्सिडी पर आटा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन गेंहू देश की अलग-अलग सरकारी एजेंसियों जैसे केंद्रीय भंडार, NCCF और नाफेड को 21.50 रुपये प्रति किलो की दर से दिया गया है।
आटा के अलावा भारत दाल भी बाजार में मिलेगा
सरकार ने त्योहार में देशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए भारत आटा की प्रति किलोग्राम कीमत 29.5 रुपए से घटाकर 27.5 रुपए कर दी है। भारत आटा की बिक्री के लिए भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) सेंट्रल पूल से ढाई लाख टन गेहूं दे रहा है। इस गेहूं को पिसवा कर 10 किलो और 30 किलो की पैकिंग में बेचा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दाल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार पहले ही सब्सिडी वाली भारत दाल की बिक्री शुरू कर चुकी है। खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागातार जरूरी चीजों के दाम कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं प्याज और टमाटर की कीमत को कम करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार 60 रुपये प्रति किलो की दर पर भारत दाल भी उपलब्ध कराएगी।