Bhopal: वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक शुक्ला की पुस्तक की साहित्य अकादमी भोपाल के मंच पर भव्य लोकार्पण
Bhopal News: वरिष्ठ रंगकर्मी,लेखक एवं पत्रकार आलोक शुक्ला के शोध ग्रंथ ‘बघेलखण्ड के लोकनाट्य ‘छाहुर’ की शोध यात्रा’ का लोकार्पण मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी और संस्कृति मंत्रालय द्वारा गौरांजनी हॉल रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित भारतीय मातृ भाषा अनुष्ठान में वरिष्ठ साहित्यकार सम्मिलन के दौरान 15 सितंबर की सुबह के पहले सत्र ‘लोक साहित्य और बोली’ में साहित्य अकादमी के निदेशक और साहित्यकार विकास दवे, साहित्यकार आलोक रंजन , आलोक सोनी, निरुपमा संजय त्रिवेदी, अशोक सिंह जी और सुश्री भोली बेन ने किया। इस मौके पर अकादमी के निदेशक विकास दवे ने पुष्प गुच्छ देकर लेखक और सभी उपस्थिति साहित्यकारों का स्वागत किया।
Continue Reading