नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
FIR Against Elvish Yadav: Big Boss OTT के विनर और वन ऑफ द मोस्ट फेमस यू ट्यूबर Elvish Yadav के ऊपर एक बेहद गंभीर आरोप लगा है। दरअसल इनके खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज किया गया है। हाल ही में नोएडा की पुलिस ने 5 सपेरों को गिरफ्त में लिया है, इनके पास 5 कोबरा और कुछ पॉयजन बरामद हुए हैं। इन सपेरों ने बताया कि वो Elvish Yadav को स्नेक बाइट ( Snake Poison) सप्लाई करते थे।
मेनका गांधी के NGO ने स्टिंग आपरेशन के बाद की शिकायत
दरअसल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम के इनपुट के बाद ये सारी कार्रवाई की गईं हैं। ये भी सुनने में आया है कि मेनका गांधी द्वारा संचालित एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन को कर नोएडा पुलिस को इसकी शिकायत की थी। अब जिसपर पुलिस ने बड़ा एक्शन भी लिया है।
Elvish Yadav के ऊपर लगा रेव पार्टी में जहर सप्लाई करने का गंभीर आरोप
रेव पार्टी में स्नेक पाइजन को विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार पांच आरोपियों से जब पूंछताछ की गई तो उन्होंने फेमस यूटुबर Elvish Yadav गैंग से जुड़े होने की बात कही। गिरफ्तार हुए इन आरोपियों के पास 9 सांप और सांपों का जहर मिला है। जिसमें से 5 कोबरा और बाकी अलग अलग प्रजाति के हैं।
Pic: Social Media
आखिरकार पुलिस को दी गई शिकायत और एफआईआर में क्या लिखा है
मेनका गांधी जो कि सांसद हैं इनके द्वारा चलाया जा रहा पीएफ ऑर्गेनाइजेशन में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर Gaurav Gupta ने Noida Police की शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवाई है।
FIR की कॉपी में लिखा है कि एनजीओ को इंफॉर्मेशन मिली थी कि Elvish Yadav नामक यूट्यूबर स्नेक वेनोम और जिंदा सांपों के साथ एनसीआर और नोएडा के फार्म हाउस में अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ फोटो शूट कराते थे। जिसमें बकायदा विदेश से लड़कियों को बुलाकर स्नैक वेमन और नशीले पदार्थों को कंज्यूम करते थे।
कैसे बुरी तरफ से फसें Elvish Yadav
सूचना मिलते ही एक मुखबिर ने एलविश से कॉन्टैक्ट किया और नोएडा में रेव पार्टी करने और सांपों और कोबरा वेनम का प्रबंध कराने को कहा जिसपर उसने अपने एजेंट Rahul का नाम बताया और फोन नंबर दिया और कहा कि मेरा नाम लेकर इससे बात कर को। राहुल से बातचीत के दौरान जब एल्विश का नाम लिया गया तो वो पार्टी के लिए रेडी हो गया और बोला कि अपने अन्य साथियों को लेकर आ जाऊंगा।
इसके बाद ये व्यक्ति अपने टीम के अन्य सदस्यों के साथ दिनांक 2.11.2023 को सेक्टर 51 स्थित सेवरोन बैंक्विट हाल में आने को तैयार हो गया। फिर जैसे ही इन तस्करों से प्रतिबंधित सांपों को देखने की इच्छा जाहिर की गई तब जाहिर हो गया कि मिली हुई सूचना बिलकुल सही है।
Pic: Social Media
कुछ ही देर बाद वन विभाग की टीम और पुलिस ने मिलकर की पूंछताछ
कुछ ही देर में सेक्टर 49 Noida की पुलिस और क्षेत्र वन अधिकारी दादरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके समान सहित हिरासत में ले गए।