Punjab

Punjab की इन Travel Agency पर मुकदमा दर्ज! पढ़िए पूरी खबर

पंजाब
Spread the love

Punjab पुलिस ने ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है।

Punjab News: पंजाब पुलिस ने ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। पंजाब में कई जगह पर पुलिस ने 25 ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर ये कार्रवाई की गई है। ये कंपनियां सोशल मीडिया पर अलग अलग विज्ञापन देकर नौजवानों के साथ ठगी करती हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab कैबिनेट में हो सकता है बड़ा फेरबदल, मिल रहे यह संकेत!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया के दौर में एक पोस्ट को वायरल होने में वक्त नहीं लगता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दिन में कई नौकरियों के विज्ञापन सामने आते हैं।

विज्ञापन देने वाली कंपनियों के खिलाफ एक्शन

पंजाब में ऐसे ही विज्ञापन देने वाली कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। ये कंपनियां अपने विज्ञापन में विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देती हैं। इनके झांसे में अक्सर ऐसे नौजवान आते हैं जो रोजगार की तलाश में होते हैं।

ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ दर्ज FIR

पुलिस ने ये एक्शन अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर समेत कई इलाकों में किया है। इस दौरान लगभग 20 FIR दर्ज की गई। एडीजीपी प्रवीण के सिन्हा (ADGP Praveen K Sinha) ने कहा कि ये एजेंसियां​ बिना लाइसेंस के काम कर रही थीं, इसकी जानकारी मिलने के बाद ही कार्रवाई की गई है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: जालंधर की निगेहबानी करेगी अब ‘तीसरी आंख’, ढाई करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

बता दें कि यह कार्रवाई ट्रैवल एजेंसियां (Travel Agencies) नौकरी दिलाने के बहाने से युवाओं को अवैध रास्तों से विदेश भेजने का काम करती हैं। पिछले दिनों भारतीय नौजवानों के रूस-यूक्रेन युद्ध से कई वीडियो सामने आई थीं। जिसमें वो देश वापसी के लिए गुहार लगाते नजर आ रहे थे। युवाओं के रूस जाने के बढ़ते मामलों के बीच ये कार्रवाई की गई है।

नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की: ADGP सिन्हा

एडीजीपी प्रवीण के सिन्हा (ADGP Praveen K Sinha) ने नागरिकों से सतर्क रहने और ट्रैवल एजेंटों को दस्तावेज और पैसे देने से पहले पूरी पड़ताल करने की अपील की है।