फ्लैट खरीदारों से धोखाधड़ी एक बिल्डर को महंगी पड़ गई। नोएडा में पुलिस ने महागुन ग्रुप की नेक्सजेन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित जैन, धीरज जैन, रात श्रुति, नेहा कोहली और सुनील कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इन सभी पर फर्जी क्लीयरेंस सर्टिफिकेट दिखाकर धोखाधड़ी के आरोप में थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक एक फ्लैट खरीददार ने 2012 में सेक्टर-78 माहगुन मेजारिया(Mahagun mezzaria) सोसायटी में फ्लैट बुक कराई थी। उस समय बिल्डर ने कई तरह की सुविधा देने का वादा किया था। दोनों के बीच हुए अनुबंध इस बात का जिक्र भी था। लेकिन आरोप है कि बिल्डर ने तय समय पर फ्लैट नहीं दिया। काफी कोशिशों के बाद बिल्डर ने किसी तरह पजेशन तो दिया, लेकिन सुविधा नहीं दी गई। ऊपर से बिल्डर ने प्राधिकरण के फर्जी कागज दिखाकर बायर्स से सुविधा के नाम पर मेंटेनेंस चार्ज भी वसूला। जिससे खफा होकर फ्लैट खरीददार ने बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
READ: Mahagun mezzaria, FIR, Builder, khabrimedia, Latest news update