Car Challan: गाड़ियों पर धर्म, जाति लिखवाने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो…
Car Challan: अगर आप भी अपने वाहन पर जातिसूचक शब्द लिखवाएं हैं तो जरा सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि वाहन पर कुछ लिखने से पहले मोटर वाहन एक्ट (Motor Vehicle Act) के नियमों को समझ लीजिए। वाहनों पर गैरकानूनी शब्द, नाम, या प्रतीक लिखवाने से आपके वाहन का चालान (Vehicle Challan) हो सकता है। रास्ते पर चलते हुए आपने कई वाहनों के नंबर प्लेट पर शायरी, नारे या धर्म या जाति से जुड़े शब्द जरूर पढ़े होंगे। लोगों ने नंबर प्लेट (Number Plate) पर लाखों रुपये खर्च किए जिससे वह फैंसी दिखे। लेकिन यह सब करना आपके लिए मोटर वाहन एक्ट के तहत काफी महंगा पड़ सकता है। अगर आपने अपने वाहन के पीछे या नेम प्लेट पर कुछ लिखवा रखा है तो आज ही सावधान हो जाएं, नहीं तो आपको ट्रैफिक चालान का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः KV Admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन ट्रांसफर का क्या है नियम?
जानिए क्या कहा है नियम
1988 मोटर वाहन एक्ट (1988 Motor Vehicles Act) के तहत वाहन पर आपत्तिजनक शब्द लिखना कानूनों का पालन न करना है। ऐसे में चालक का ट्रैफिक चालान किया जा सकता है। 1988 के अधिनियम के मुताबिक, वाहनों पर जाति या धर्म से जुड़े शब्द या स्टिकर लगाना गैरकानूनी है।
ये भी पढ़ेंः UP Police: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल तय..CP लक्ष्मी सिंह का रोल क्या होगा?
कितनी सजा होगी
अगर आपके वाहन पर धर्म, जाति या कोई आपत्तिजनक शब्द लिखा हुआ है तो आपको 1,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। 2023 में लागू हुए मोटर व्हीकल एक्ट ने गाड़ी की नंबर प्लेट पर जाति या धर्म से जुड़ी कोई भी बात लिखना गैरकानूनी कर दिया। ऐसा करने पर आपको 5,000 रुपये तक की सजा हो सकती है।