दिल्ली-NCR में दर्जनों इमारतें खड़ी करने वाले सुपरटेक लिमिटेड(Supertech Limited) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नोएडा अथॉरिटी ने एक बार फिर से बिल्डर सुपरटेक को नोटिस (CAM Notice to Supertech) जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक इस बार यह नोटिस बिजली मीटर से कैम चार्ज यानी Common Area Maintenance चार्ज वसूली के संबंध में है। अथॉरिटी ने बिल्डर सुपरटेक को ऐसा करने से साफ मना किया है और नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
आपको दें, सुपरटेक के जिस भी टावर में प्रीपेड मीटर लगा है उस मीटर के जरिए ही Cam चार्ज की वसूली हो रही है। और तो और डीजी का चार्ज आसमान छू रहा है। निवासियों से करीब 30 रुपए यूनिट डीजी चार्ज वसूला जा रहा है। जो दूसरी सोसायटी के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
READ;- Supertech, Noida/Greater Noida news, Noida Extension news, khabrimedia, supertech limited