CM Vishnudev Sai reached Ayodhya

CM विष्णुदेव साय समेत कैबिनेट मंत्रियों ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन..शबरी के बेर लेकर पहुंचे थे मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ राजनीति
Spread the love

Chhattisgarh News: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में विराजमान रामलला के छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) समेत कैबिनेट मंत्रियों ने दर्शन किए। अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ सीएम विष्णु देव साय अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने रामलला का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान सीएम ने भगवान राम के ननिहाल से लाया उपहार भी भेंट किए। यह उपहार श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmabhoomi Pilgrimage Area) महासचिव चंपतराय ने स्वीकार किया। इसके साथ सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) का स्वागत करने के साथ राम मंदिर निर्माण की तकनीक के बारे में बताते हुए उन्हें और मंत्रियों को पूरे परिसर का अवलोकन भी कराया।
ये भी पढ़ेंः Chhatisgarh: गाड़ियों से फर्राटा भरने वाले सावधान..इन गाड़ियों की रहेगी आप पर नज़र

इस दौरान राम मंदिर में वीवीआईपी श्रद्धालुओं द्वारा भगवान के समक्ष श्रद्धानवत तस्वीरें भी तीर्थ क्षेत्र ते द्वारा शेयर की गई। इसके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव ने हनुमानगढ़ी में भी दर्शन किए और मां सरयू का भी अभिषेक कर पूजन किया। दर्शन-पूजन से पहले तय समय से थोड़ा लेट से पहुंचे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की नगरी है और भगवान राम का ननिहाल है। सीएम ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए वह पूरे मंत्रिमंडल के साथ आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि भगवान राम ने वनवास के समय लगभग दस वर्ष छत्तीसगढ़ के वनों में बिताया था और वहीं पर माता शबरी के जूठे बेर भी भगवान ने खाए थे। उन्होंने बताया कि हम यहां पूरी तैयारी के साथ आए हैं।

रामलला के लिए उपहार ही उपहार

आपको बता दें कि सीएम विष्णु देव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह भगवान राम के लिए शिवरीनारायण के बेर-जल, कुशा के वस्त्र और सुगंधित चावल के साथ ही अनेक प्रकार के लड्डू भी लाए हैं। यह सभी उपहार भगवान को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष के कुछ ऐसे लोग हैं जो भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न करते हैं, इन लोगों ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा दिया तो ऐसे लोगों की बात का कोई वजन नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: CM भजनलाल के क्षेत्र में बनेगा बड़ा सैटेलाइट अस्पताल, जानिए डिटेल

अयोध्या धाम आना सौभाग्य का विषय

इस दौरान छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हिंदू संस्कृति जीवन पद्धति है। इस संस्कृति को मानने वाले व्यक्ति में सर्वे भवंतु सुखिन: का भाव होता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति चाहे किसी भी धर्म को हो उसके लिए अयोध्या धाम में आना यहां की माटी का स्पर्श सौभाग्य का विषय है। छत्तीसगढ़ भगवान राम लला का ननिहाल है और माता कौशल्या वहीं से थीं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में ही माता कौशल्या का मंदिर भी है,वहां से आकर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं।