India Today Conclave 2024: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आज इंडिया टुडे Conclave 2024 के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। CAA, नागरिकता संसोधन कानून को लेकर गृहमंत्री के तेवर बेहद साफ और तल्ख दिखे। गृहमंत्री अमित शाह ने ये साफ कर दिया कि CAA (Citizenship Amendment Act) नागरिकता संशोधन कानून,मोदी सरकार की खींची गई एक पत्थर की लकीर है जिसे कभी भी मिटाया नहीं जाएगा। अमित शाह ने ये भी साफ कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार इसके साथ कभी समझौता नहीं करेगी। अमित शाह ने कहा कि देश के साथ विदेशों में भी इसकी तारीफ हो रही है जबकि विपक्ष इसे गौरकानूनी करार दे रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा हमने जो कहा था वो किया है। शाह ने कहा— हमने कहा था कि हम सीएए लाएंगे। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती रही। हमारे संविधान निर्माताओं ने वादा किया था कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थी, जो जुल्म सह रहे हैं, उन्हें नागरिकता दी जाएगी। लेकिन तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस इसका विरोध करती थी। हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख और अन्य लोगों को नागरिकता देकर नरेंद्र मोदी जी ने सम्मान दिया है। न्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका इतिहास है जो बोलते हैं वो करते नहीं, मोदी जी का इतिहास है जो भाजपा या पीएम मोदी ने कहा वो पत्थर की लकीर है। मोदी की हर गारंटी पूरी होती है। विपक्ष के पास और कोई काम नहीं है।
अमित शाह ने ने कहा कि ये राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों में है जिसे कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए लागू नहीं किया। लेकिन भाजपा अभी भी इस पर कायम है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) जो देश हित में है और मैं आपको बता दूं कि इसकी वजह से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, मुस्लिमों को यह कहकर गुमराह किया गया है कि इससे उनकी नागरिकता चली जाएगी।
अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के लिए CAA पॉलिटिकल मुद्दा हो सकता है, लेकिन यह बहुत बड़ा सामाजिक सुधार है. देश का कानून आज की परिस्थिति से अनुकूल और जनता के हित में होना चाहिए और हमारी सरकार ने इसका पूरा ध्यान रखा है।