Book My Show से ख़रीदिए नोएडा में सस्ते फ़्लैट..ये रही डिटेल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अपना घर लेने का सपना किसका नहीं होता है लेकिन जमीन की कीमत ही सुनकर कुछ लोग अपना सपना अधूरा ही छोड़ देते हैं। हम आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास अपना आशियाने बसाने का सपना पूरा कराने जा रहा है। आपने अक्सर बुक माय शो से मूवी या किसी दूसरे मनोरंजन के लिए टिकट बुक किए होंगे, अगर हम यह कहे की आप इससे अपना घर भी बुक करा सकते हैं तो हैरान होने की बात नहीं है। अब आप इससे फ्लैट की बुकिंग भी कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहली बार इस तरह कोई प्राधिकरण फ्लैट की योजना ला रहा है। पहले बुकिंग कराने पर वरीयता के मुताबिक से फ्लैट आवंटित किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: सुपरटेक ऑफिस पहुंचे फ्लैट खरीददारों से मारपीट का VIDEO

Pic Social media

जानिए पूरी योजना

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) 15 जून के बाद फ्लैट योजना लाने वाला है। योजना में वन बीएचके से लेकर टू बीएचके के फ्लैट होंगे। जिसकी कीमत 14 से 40 लाख रूपये के आसपास होगी। फ्लैट की कुल कीमत का दस फीसदी रकम देकर बुक माई शो से फ्लैट बुक किया जा सकेगा। कुल रकम का 30 फीसदी जमा करने के साथ फ्लैट पर कब्जा भी मिल सकेगा। एनसीआर में रहने वाले आम आदमी के आशियाना का सपना पूरा करने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण सेक्टर-22 डी में फ्लैट की योजना लान्च करने जा रहा है। सेक्टर-22 डी से नोएडा एयरपोर्ट की दूरी 15 मिनट में पूरी की जा सकेगी। योजना में 29.7 वर्गमीटर के 277, 54.75 वर्गमीटर के 710 और 99.86 वर्गमीटर के 287 फ्लैट है। 29.7 वर्गमीटर के फर्स्ट फ्लोर समेत समेत तीन मंजिला फ्लैट की कीमत 14.39 लाख 54.74 वर्गमीटर के फर्स्ट फ्लोर समेत चार मंजिला की 31.24 लाख और 99.85 वर्गमीटर के फर्स्ट फ्लोर समेत 16 मंजिला फ्लैट 40.34 लाख रूपए में है।

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा समेत UP में फ्लैट के दाम 25% तक कम होंगे

जानिए कब लांच होगी योजना

बता दें कि फ्लैट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गए हैं। सेक्टर में प्राधिकरण में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद योजना लाचं होगी। फ्लैट की योजना 15 जून के बाद लांच होने पर पूरी जानकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की वेबसाइट पर मिलेगी। प्राधिकरण के वेबसाइट पर जाकर फ्लैट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। प्राधिकरण वेबसाइट से किस तल पर फ्लैट लेना चाहते है उसका सलेक्शन कर सकते है। इसके बाद बुक माई शो पर जाकर फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के दौरान फ्लैट की कुल कीमत का दस फीसदी पैसा जमा करना पड़ेगा। बुकिंग होने पर फ्लैट की बिक्री हो चुकी है, इसे बुक माई शो पर दिखाई देगा। फ्लैट की कुल कीमत का 30 फीसदी पैसा जमा करने के बाद कब्जा दिया जाएगा। बाकी 70 फीसदी पैसा 5 साल के दौरान किश्तों में भुगतान करना होगा। अगर कोई फ्लैट की कुल कीमत एक मुश्त भुगतान करता है तो उसे 5 फीसदी की छूट भी मिलेगी।