बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा2 से आ रही है। जहां पाँम्स सोसाइटी में कारोबारी के घर में नेपाली नौकर दंपति ने फ्राइड राइस में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार को बेहोश कर दिया और उसके बाद घर से नगदी , जेवरात और विदेशी डॉलर सहित 20 लाख की चोरी कर फरार हो गए।
ग्रेटर नोएडा की पाँम्स सोसाइटी में रहने वाले कारोबारी विकास चक्रवर्ती के घर नेपाल निवासी गीता व प्रमोद घर का काम करते थे। शुक्रवार की रात आरोपी दंपति ने फ्राइड राइस में नशीला पदार्थ मिला कर पुरे परिवार को खिला दिया। जिससे विकास चक्रवर्ती उसकी पत्नी व बेटा बेहोश हो गए। जिसके बाद आरोपी गीता व प्रमोद ने घर से नगदी ज्वेलरी व विदेशी डॉलर सहित 20 लाख की चोरी कर फरार हो गए। बेहोश होने के बाद इन लोगों की तबियत बिगड़ी तो इन्हें यथार्थ अस्पताल में एडमिट किया गया।
दोनों का नहीं कराया था वैरिफिकेशन
ग्रेटर नोएडा में अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जहां पर नौकर नौकरानी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। जिसके बाद पुलिस लगातार घर पर काम करने वाले नौकर व् नौकरानी व इत्यादि लोगों की वैरिफिकेशन करने के लिए बोलती रहती है लेकिन उसके बाद लोगों का ध्यान इस ओर नहीं जाता। पाँम्स सोसाइटी में रहने वाले कारोबारी विकास चक्रवर्ती ने घर भी नेपाल निवासी दोनों लोगों को रखने के बाद भी पुलिस से वैरिफिकेशन नहीं कराया था।
READ: Businessman-Greater-noida-intoxicated-substance-found-in-fried-rice-Loot