उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
UP Cabinet Decision: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के पिछड़े हिस्से बुंदेलखंड को भी अब विकास की पटरी पर लाने के लिए योजना पर काम करने जा रहे हैं जिसके लिए उन्होंने ‘बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण’ को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि बुन्देलखण्ड भी यूपी के बेहतरीन शहरों में शुमार नोएडा शहर की ही तर्ज पर बनाया जाएगा। वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन के 2 टुकड़े..रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ये भी पढ़ेंः Ayodhaya:राम मंदिर की नई तस्वीर देखिए
जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोएडा की तर्ज पर होगा। नोएडा प्राधिकरण का गठन 1976 में टाउनशिप विकसित करने के लिए किया गया था। इसके द्वारा किए गए विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए अब योगी सरकार ने बुंदेलखंड को भी चमकाने के लिए ये कदम उठाया है। इसे मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र विस्तार और नवीन औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना के तहत शुरू किया जाएगा।
47 साल बाद होगी किसी नए शहर की स्थापना
लोकभवन में सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड में नया औद्योगिक शहर बसाने के प्रस्ताव को मिली है। इस निर्णय से बुंदेलखंड के जिलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही यहां रोजगार की असीमित सुविधाओं का सृजन संभव हो सकेगा। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में 1976 में औद्योगिक शहर नोएडा के गठन का निर्णय लिया गया था और अब 47 वर्षों के बाद एक नए शहर की स्थापना का निर्णय लिया गया है।
प्रमुख शहरों के साथ होगी कनेक्टिविटी
वित्त मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि यह योगी सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ऐतिहासिक निर्णय बुंदेलखंड के बहुआयामी विकास को गति देगा। झाँसी के आसपास के क्षेत्र का बड़े पैमाने पर विकास किया जाएगा। इसके जरिए कुल 14,000 हेक्टेयर जमीन पर औद्योगिक शहर विकसित करने की योजना है। यह औद्योगिक शहर झाँसी-ग्वालियर मार्ग पर प्रस्तावित है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों से भी जुड़ा होगा। इसके अलावा, यह राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से जालौन जिले से गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से राज्य के अन्य शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा होगा।
रोजगार के अवसर पैदा होंगे
मंत्री ने आगे बताया कि विकास प्राधिकरण टाउनशिप सहित औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए आवश्यक सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा इसके बनने से क्षेत्र का समग्र विकास होगा और बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi