Post Office Monthly Income Scheme: स्मॉल सेविंग्स से गारंटीड कमाई के लिए Post Office की Small Savings Scheme काफी ज्यादा फायदेमंद है। Post Office की एक धमाकेदार स्कीम ऐसी है, जिसमें एक बार पैसा जमा करते हैं तो गारंटी के साथ इनकम जेनरेट होती ही होती है।
ये स्कीम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( POMIS) है। Post Office की MIS में सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।
आइए नीचे खबर में डिटेल से जानते हैं:
इस स्कीम में सिंगल और ज्वाइंट दोनों ही अकाउंट खुलवा सकते हैं। MIS अकाउंट में मात्र एक बार इन्वेस्टमेंट करना होता है। इसकी मैच्योरिटी भी पांच सालों की होती है। MIS को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए भारत की सरकार ने एक अप्रैल साल 2023 से ब्याज की दर को बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दिया है। साथ ही इन्वेस्टमेंट की सीमा में भी इजाफा हुआ है।
जाने कैसे तय होती है मंथली इनकम ( Monthly Income)
पोस्ट ऑफिस ( Post Office) की इस स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट ( Single Account) में मैक्सिमम 9 लाख रुपए को जमा किया जाता है। वहीं, ज्वाइंट अकाउंट ( Joint Account) में 15 लाख रुपए तकरीबन मैक्सिमम डिपोजिट लिमिट है। अपनी इच्छानुसार आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 वर्ष की मैच्योरिटी पीरियड के बाद वापस मिल जाएगा। आप आगे 5- 5 साल करके भी बढ़ा सकते हैं। हर पांच सालों के बाद आपके पास ऑप्शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम को बढ़ा सकते हैं। अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज का भुगतान आपके डाक घर के सेविंग्स अकाउंट हर महीने किया जाता है।
यह भी पढ़ें: चेक बाउंस होने पर कितनी सज़ा मिलेगी..डिटेल पढ़ लीजिए
पति पत्नी को मिलेगी 9250 रूपये की मंथली इनकम
post Office Scheme में मंथली इनकम की गारंटी है। समझ लीजिए, यदि पति पत्नी ने Joint Account Open किया है और उसमें 15 लाख रुपए जमा कराएं हैं। इसपर 7.4 फीसदी की दर से 1,11,000 रूपये सालाना ब्याज बनता है। इसे यदि 12 महीने में बांट दें तो आपको हर महीने 9250 रुपए प्राप्त होंगें।
वहीं, यदि नियम के मुताबिक मानें तो, MIS में दो से तीन लोग एकसाथ Joint Account भी खुलवा सकते हैं। इसके बाद ज्लाइंट अकाउंट को सिंगल में भी खुलवा सकते हैं।
कौन कौन खुलवा सकता है अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम कोई भी देश का नागरिक ओपन करवा सकता है। चाहे वे नागरिक एडल्ट हो या माइनर। लेकिन, MIS Account के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस यानि कि डाकघर में सेविंग्स अकाउंट ( Saving Account) होना चाहिए। आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड भी होना चाहिए।