Noida में करोड़ों के घर पर चलेगा बुलडोजर..पढ़िए पूरी खबर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में करोड़ों के घर पर बुलडोजर चलेगा। नोएडा में अवैध रूप से बने मकानों (Houses) को अथॉरिटी तोड़ेगी। लेकिन नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने मकान मालिकों को पहले नोटिस (Notice) जारी किया है कि खुद वे अपने मकान को जमींदोज करें। अगर इसके बाद वह नहीं करते हैं तो नोएडा अथॉरिटी तोड़ेगी। अथॉरिटी ने इसके लिए कंपनी का चयन भी कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: इस सोसायटी के लोगों ने बिल्डर की नींद उड़ा दी!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि 50 इमारतों को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने चिह्नित किया है। चुनाव खत्म होते ही इन अवैध निर्माण को जमींदोज किया जाएगा। अथॉरिटी की तरफ से चले अभियान के दौरान 35 इमारतों पर अवैध निर्माण का बोर्ड लगाया जा चुका है। इसके अलावा 15 इमारतों को सील भी किया जा चुका है।

पहले फेज में 10 इमारतों को तोड़ेगी एजेंसी

जून के दूसरे सप्ताह में इन इमारतों (Buildings) को गिराने के लिए अथॉरिटी ने बीआर चावला नाम की एजेंसी का चयन कर लिया है। इसका बॉन्ड भी तैयार हो गया है। यह एजेंसी 10 इमारतों को पहले फेज में तोड़ेगी।

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि इमारतों को तोड़कर निकलने वाले मलबे को बेचकर एजेंसी (Agency) अपना खर्च निकालेगी और प्राधिकरण को भी रुपये देगी। एजेंसी के पास मशीनें होंगी, जो आस-पड़ोस की इमारतों को बिना नुकसान पहुंचाए और बगैर खतरे के आसानी और तेजी के साथ तोड़ सकेंगी। अब पुलिस बल की मांग की गई है।

ये भी पढ़ेः Greater नोएडा-नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए राहत भरी ख़बर

अब तक अवैध निर्माण को लेकर 133 शिकायत की गई

दूसरी तरफ इमारतों को स्वयं तोड़ने के लिए अंतिम नोटिस (Notice) भी जारी किया गया है। पुलिस मिलते ही निजी एजेंसी से इन इमारतों को तोड़ने की शुरुआत की जाएगी। अब तक अवैध निर्माण को लेकर 133 शिकायत की गई है।