Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोए़डा में इन दिनों अवैध निर्माण पर जमकर बुलडोजर चल रहा है। आपको बता दें कि इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने बिसरख के पास हिंडन नदी (Hindon River) के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Bulldozer) चला कर अवैध निर्माण ध्वस्त किया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई में 40 हजार वर्ग मीटर से अधिक जमीन खाली कराई गई। बता दें कि बीते दिनों ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सवा लाख वर्ग मीटर जमीन बुलडोजर ऐक्शन द्वारा कब्जा मुक्त करवाई गई थी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के बीच बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे..इन इलाक़ों की होगी चाँदी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने कहा कि कुछ कॉलोनाइजर बिसरख के डूब क्षेत्र में जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण को गिरा दिया। लगभग 5 घंटे तक यह कार्रवाई चली। टीम ने खसरा नंबर 112, 113, 116, 123 और 124 की लगभग 40 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जे से खाली करवा लिया। प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति ने अवैध कब्जे की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। बीते दिनों नोएडा के साथ ही गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और दिल्ली में बुलडोजर चला था। इस दौरान कई अवैध घरों को जमींदोज कर दिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार दिल्ली के अंदर जनवरी महीने में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर लगभग 500 घरों को जमींदोज कर दिया था। प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन अब नोएडा में जमकर गरज रहा है। यहां बुलडोजर कार्रवाई द्वारा चालीस हजार वर्गमीटर जमीन से कब्जा हटवाया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने अवैध कब्जा करने वालों के लिए चेतावनी भी जारी की है। प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि दोबारा कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
बीते दिनों एनसीआर में फार्महाउस के खिलाफ भी बुलडोजर ऐक्शन हुआ था। इसमें कई फार्महाउस को ढहा दिया गया था। इसके साथ ही अवैध कॉलोनियों पर भी लगातार बुलडोजर ऐक्शन जारी है।