नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आए दिन लिफ्ट से होने वाले हादसे को लेकर यूपी सरकार एक्शन मोड में है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पारस टिएरा सोसायटी में हुई बुजुर्ग महिला की मौत के बाद जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह ने कल यानी मंगलवार को राजधानी लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें: Traffic Alert: नोएडा एलिवेटेड रोड से सफ़र करने वाले सावधान!
धीरेंद्र सिंह ने राज्य में लिफ्ट एक्ट लागू करने का मांग की। देश के सबसे बड़े सूबे में वर्तमान में अभी कोइ भी लिफ्ट एक्ट नहीं है। इसी को लेकर बीजेपी विधायक ने लिफ्ट एक्ट की मांग की है। बीजेपी विधायक का कहना है कि लिफ्ट एक्ट के न होने से कंपनियां लिफ्ट की देखभाल में लापरवाही करती हैं। जिसके कारण आये दिन घटनाएं होती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: वाह रे Greater Noida West: 2 घंटे बोलकर 12 घंटे तक बत्ती गुल
यूपी के गौतम बौद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों हाई राइज रेजिडेंशियल सोसायटीज हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम के सामने हाई राइज हाउसिंग सोसायटीज में लिफ्ट से होने वाली दुर्घटनाओं से अवगत कराया और लिफ्ट एक्ट को सदन में पास करवाने का प्रस्ताव रखा। विधायक धीरेंद्र ने सीएम को एक पत्र भी दिया और बताया कि गौतमबुद्ध नगर के निवासी लंबे समय से लिफ्ट अधिनियम की मांग कर रहे हैं। इसका मसौदा भी पीडब्ल्यूडी विभाग के पास तैयार है, जिसे कैबिनेट के अनुमोदन के बाद सदन में रखा जाना चाहिए।
इधर गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के प्रतिनिधियों ने भी नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाक़ात कर उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट को लागू करने के लिए दिया ज्ञापन। गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के प्रतिनिधियों ने नोएडा के सीईओ नोएडा श्री लोकेश एम से मुलाक़ात की और उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट को लागू करने करने की जल्द से जल्द माँग।
गौतमबुद्ध नगर समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने बताया की हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट में फँसने की आये दिन दुर्घटनाए हो रही है अभी कुछ दिनों पूर्व नोएडा में एक बहुमंजिला सोसायटी में लिफ्ट गिरने के बाद महिला की मौत की घटना से पूरे शहर के लोग दहशत में आ गए हैं महिला की मौत के चलते कई लोग बहुमंजिला सोसायटी की लिफ्ट का प्रयोग करने को लेकर लगातार घबरा रहे हैं लिफ्ट का मुद्दा अब एक राज्यव्यापी समस्या बन चुका है क्योंकि नोएडा समेत राजधानी लखनऊ, कानपुर, ग़ाज़ियाबाद, आगरा, मेरठ , मथुरा एवं अन्य ज़िले में हाई राइज बिल्डिंग है और आने जाने के लिये लिफ्ट का प्रयोग करते है। उत्तर प्रदेश में अभी तक इन लिफ्ट और एलीवेटर से जुड़ी व्यवस्थाओं व संचालन को नियमित करने के लिए कोई कानून उपलब्ध नहीं है। उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट पिछले कई सालों से लंबित है। अतः वह आपंसे प्रार्थना करते है को इस मुद्दे पर जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश सरकार से बात करे।
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्य श्याम गुप्ता ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर विकास समिति काफ़ी समय से लिफ्ट एक्ट को बनाने की माँग कर रही है जिसके लिए सभी आला अधिकारियो , शासन प्राशासन को पत्र भी दिये जा चुका है। गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की सदस्य नीलम यादव ने सीईओ का बताया शहर में सोसायटी में दूसरे दिन लिफ्ट से जुड़ा कोई ना कोई हादसा हो रहा है। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी हैबड़ी संख्या में लोग विकलांग भी हो चुके हैं। छोटे बच्चे और बुजुर्ग तो लिफ्ट में सवार होने से डरते हैं।
सीईओ नोएडा अथॉरिटी ने हमे आश्वाशन दिया कि लिफ्ट एक्ट एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और वह कुछ दिनों पूर्व हुई घटना उनके संज्ञान में है और जल्द ही इस विषय पर कुछ निर्णय निकाला जाएगा। मीटिंग में गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय, श्याम गुप्ता , एडवोकेट नीलम यादव , उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
लिफ्ट एक्ट आने से जवाबदेही और पारदर्शित बढ़ेगी
एक समर्पित लिफ्ट अधिनियम डिवेलपर्स, ठेकेदारों और अधिकारियों के बीच जवाबदेही और पारदर्शिता के लिए एक स्पष्ट ढांचा स्थापित करेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि सभी पक्ष मानकीकृत सुरक्षा, प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं का पालन करें। जब नियमों का पालन होगा और लिफ्ट की देखभाल होगी तो हादसों पर रोक लगेगा।
एक्ट आने से जोखिम होंगे कम, मानक पूरे होंगे
लिफ्ट एक्ट आने से गुणवत्ता में भी सुधार देखा सकता है। लिफ्ट अधिनियम आने से रेसिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग्स में स्थापित लिफ्ट उच्च गुणवत्ता के मानकों को पूरा करेगा और तकनीकी विफलताओं के जोखिम को कम करेगा। विधायक का दावा है कि इस एक्ट के आने के बाद बिल्डर्स और रेसिडेंस के बीच एक विवाद भी खत्म हो जाएगा। बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि लिफ्ट एक्ट सदन में पेश किया जाता है या नहीं।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi