Budh Gochar

Budh Gochar: 7 मई से इन राशि वालों को हो सकता है आकस्मिक धन लाभ!

Trending Vastu-homes
Spread the love

Budh Gochar: 7 मई से इन राशि के जातकों की बदल जाएगी किस्तम, होगा लाभ ही लाभ

Budh Gochar: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का मनुष्य के जीवन पर गहरा प्रभाव माना जाता है। बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार का कारक माना गया है। जब बुध ग्रह (Mercury Planet) अपनी राशि बदलते हैं, तो इसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में जरूर पड़ता है। इस बार बुध गोचर (Budh Gochar) 7 मई को होने जा रहे हैं, और इसका प्रभाव कुछ खास राशियों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से बेहद ही शुभ संकेत दे रहा है। बता दें कि बुध ग्रह 7 मई को में मेष राशि (Aries) में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों का गोल्डन टाइम (Golden Time) शुरू हो जाएगा। साथ ही इन लोगों की आय में वृद्धि और करियर- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: हर रोज इन जगहों पर जलाएं दीपक, बदल जाएगी आपकी किस्मत, बढ़ेगी कमाई गरीबी होगी दूर

मिथुन राशि

मिथुन राशि (Mithun Zodiac) के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर बहुत ही सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से 11वें स्थान पर भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि के स्वामी माने गए हैं। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल सकती है। साथ ही सोर्स के नए माध्यम बन सकते हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में तरक्की हो सकती है। वेतन वृद्धि और बड़ा पद भी आसानी से प्राप्त हो सकता है। करियर में अप्रत्याशित उन्नति के योग बन रहे हैं और पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहेगा। वहीं अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं। वहीं आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

सिंह राशि

सिंह राशि (Leo Zodiac) के लोगों के लिए बुध देव का गोचर बहुत ही लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह राशि परिवर्तन आपकी गोचर कुंडली से नवम स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस दौरान आपको किस्मत का साथ भरपूर मिलेगा। साथ ही आय में वृद्धि होने से आप किसी बड़ी योजना पर निवेश कर सकते हैं। वहीं इस समय आप काम- कारोबार की यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही इस समय आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में भी हिस्सा ले सकते हैं। विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: इन आसान उपायों से पैसों से भर जाएगी तिजोरी, घर में बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

तुला राशि

तुला राशि (Tula Zodiac) के लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से जीवनसाथी और पार्टनरशिप के स्थान पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छा लाभ देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही घर-परिवार का माहौल बहुत ही शांति और सुखमय वाला होगा। वहीं पारिवारिक सदस्यों में अच्छा तालमेल बना रहेगा। साथ ही जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे। वहीं धन, संपत्ति और निवेश में लाभ होगा। करियर में अप्रत्याशित उन्नति के योग बन रहे हैं।