सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
BPSC 69th Prelims Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट (Result) जारी कर दिया है। जहां बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर पीडीएफ लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का परिणाम 4 अलग-अलग श्रेणियों में घोषित किया गया है। आप बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
ये भी पढ़ेः DDA की लग्ज़री हाउसिंग स्कीम..5 कमरों के साथ टेरेस गार्डन
ये भी पढ़ेः नोएडा में प्रदूषण कम करने के लिए लागू होगा दिल्ली वाला फॉर्मूला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीपीएससी में कुल 5299 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवार अब मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे। बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा 30 सितंबर 2023 को राज्यभर के 31 जिलों में बने 488 परीक्षा केंद्रों में किया गया था। बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
आपको बता दें कि हर साल बीपीएससी परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं परीक्षा के लिए राज्यभर से व राज्य के बाहर से लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में 73 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
69 बीपीएससी रिजल्ट 2023 के बाद क्या?
जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए योग्यता प्राप्त कर ली है। उन्हें चयन प्रक्रिया के अगले दौर की तैयारी शुरू करनी होगी। मुख्य परीक्षा एक वर्णनात्मक परीक्षा है और इसमें 2 पेपर होते हैं। पेपर सामान्य अध्ययन पर है और पेपर II उम्मीदवार द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषय पर है।
बीपीएससी 69वीं का परिणाम जारी होने के बाद अब मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। लेकिन अभी तक ऐसी कोई ऑफिशियल डेट जारी नहीं की गई है। कुछ दिनों के अंदर ही उम्मीद की जा रही है कि मेन्स एग्जाम के परिणाम जारी होगा।