Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों पीने के पानी को लेकर संग्राम मचा हुआ है। गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा सेक्टर-4, (Vasundhara Sector-4) सेक्टर- 16 और प्रहालादगढ़ी में गंदे पानी की सप्लाई होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैशाली (Vaishali) और वसुंधरा के साथ-साथ इंदिरापुरम (Indirapuram) के वैभवखंड और नीति खंड जैसे इलाकों में लोगों को फ्लैट लेने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं और करोड़ो रूपये का फ्लैट लेने के बाद भी उनकी समस्या खत्म नहीं हो रही है। गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को अपने रिश्तेदारों के घरों पर रहना पड़ रहा है। खास बात यह है कि 1 से 2 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदने वाले लोग अब अपने परिवार के लिए ग्राउंड फ्लोर (Ground Floor) से पानी की बाल्टी में भर-भर कर तीसरी और चौथी मंजिल पर ले जा रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Pari Chowk Greater Noida: परी चौक से आने-जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर
प्रहलादगढ़ी (Prahladgarhi) में हाल ही में नया मकान बनाने वाले प्रमोद कौशिक बताते हैं कि, कॉलोनी में दो दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। सुबह कुछ देर के लिए गंदा और बदबूदार पानी जरूर आया, लेकिन वह भी बंद हो गया। समय से पानी न मिलने के कारण बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। खुद ऑफिस जाने में लेट हो जा रहे हैं। हमलोगों को बताया जा रहा है शिकायत मिली है कि पाइपलाइन खराब हो गई है। लेकिन, बताइए पाइप लाइन ठीक होने में इतना समय कैसे लगा सकता है?
शहरों में पानी को लेकर सभी परेशान
इसी तरह साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में भी पानी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यहां के लोगों को जल विभाग के साथ-साथ बिल्डर के मेंटेनेंस स्टाफ से भी शिकायत है। इस सोसाइटी के लोगों को आरोप है कि मेंटेनेंस स्टॉफ के द्वारा अंडरग्राउंड रिजर्व के पानी का प्रयोग घरेलू काम नहीं करने के लिए कहा गया है। इनका कहना है कि घरेलू कार्य करने के लिए पानी का टैंकर आएगा।
आपको बता दें कि एक से दो करोड़ रुपये खर्च कर फ्लैट खरीदकर सोसायटी में आने वाले लोग अब परेशान दिखाई दे रहे हैं। घर के बच्चों और आदमी का पूरा समय ग्राउंड फ्लोर से ऊपरी मंजिल तक पानी ढोने में बीत जा रहा है। ऐसे में वह न तो बाहरी काम कर रहे हैं और न ही घर का भी और काम ठीक तरीके से कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः गायक लोकेश गर्ग का नया गाना ‘राम को लाने वाले आएंगे’ रिलीज़
गंदा पानी पीने को मजबूर हैं लोग
इसी सोसाइटी के निवासी संदीप शर्मा बताते हैं कि मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि य़ह दिन भी देखने को मिलेंगे। एक प्राइवेट न्यूज चैनल में काम करने वाले संदीप अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ रहते हैं। इनकी शिकायत सोसाइटी को बनाने वाले बिल्डर से भी है। शर्मा बताते हैं कि, मैं घरेलू कामकाज के लिए सोसाइटी के नीचे रखे 20-20 लीटर के बोतल में से एक बोतल ऊपर लेकर जा रहा था तभी मेंटेनेंस की टीम ने पानी ऊपर ले जाने से रोक दिया। मेरे साथ कई और लोग भी थे। मेंटनेंस टीम सिर्फ एक बोतल ही दे रही है बताइए न एक बोतल में कैसे काम चलेगा?