Ghazibad

Ghaziabad में ऑन द स्पॉट होगी फ्लैट की बुकिंग..इस दिन स्कीम की लॉंचिंग

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad में ऑन द स्पॉट करा सकेंगे फ्लैट की बुकिंग

Ghaziabad News : अगर आप भी अपने सपनों का आशियाना गाजियाबाद (Ghaziabad) में बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि जीडीए नई स्कीम जल्द ही लाने वाला है। जिसमें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) नया प्रयोग करने जा रहा है, यह प्रयोग सफल हुआ तो फिर न लोगों को जीडीए (GDA) के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही बैंक के। सीधे साइट पर पहुंचकर ही डील फाइनल कर सकेंगे। लोन की भी आवश्यकता होगी तो बैंक (Bank) भी साइट पर ही मिलेंगे। आपको बस अपने जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा। जीडीए यह स्कीम अपनी योजनाओं में खाली पड़ी संपत्ति के निस्तारण के लिए लेकर आ रहा है तो बस फ्लैट खरीदने का मन बना लीजिए। यह मौका आपको 1 सितंबर से ही मिलने जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः वाह जी Traffic Police..गाड़ी नोएडा में और चालान कानपुर का..वो भी टू व्हीलर का

GDA
Pic Social media

मोदीनगर की संजयपुरी योजना से होगी इसकी शुरुआत

आपको बता दें की जीडीए ने मौके पर प्रोपर्टी दिखाकर आवं‌टन करने के लिए योजना बनाई है। जिसकी शुरूआत मोदीनगर में जीडीए की संजयपुरी योजना से होगी। 1 सितंबर से जीडीए (GDA) संजयपुरी योजना में कैंप लगाएगा। आपको अगर मोदीनगर में आशियाने की तलाश है तो यह एक अच्छा मौका हो सकता है। योजना में लगाए जा रहे कैंप के लिए बैंकों से भी टाइप अप किया गया है। जिन आवंटियों को फ्लैट पसंद आता है उन्हें बैंक भी जाने की जरूरत नहीं होगी आपको कैंप में ही मिल जाएगा। बस अपने डॉक्यूमेंट पेश करें और हाथों हाथ लोन मंजूर कराकर जीडीए से आवंटन प्राप्त कर लें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

न जीडीए, न बैंक जाने की होगी जरूरत

जीडीए की तमाम आवासीय योजनाओं में अनावंटित फ्लैट हैं। जीडीए वीसी अतुल वत्स के मुताबिक ऐसे सभी फ्लैटों की सूची तैयार कराई जा रही है। इन फ्लैटों को जहां है, जैसा है के आधार पर आवंटित किया जाएगा। इसके लिए आपको जीडीए भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जीडीए वीसी ने आगे बताया कि मोदीनगर (Modi Nagar) में जीडीए अपनी संजयपुरी योजना में 1 सितंबर से कैंप का आयोजन करेगा। कैंप में पहुंचकर आप खाली फ्लैट देख सकेंगे और पसंद आने पर आवंटन करा कर अपना बना सकते हैं। संजयपुरी योजना (Sanjaypuri Scheme) में आयोजित कैंप कामयाब रहा तो फिर दूसरी योजना में भी इस तरह से मौके पर ही रिक्त भवनों को आवंटित किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: आम्रपाली लीज़र पार्क में अंतरिम AOA भंग, 200 निवासियों ने जीबीएम में लिया हिस्सा

पुराने तरीके से लग जाता था काफी समय

जीडीए वीसी अतुल वत्स के अनुसार जीडीए पहले भी जहां है, जैसा है के आधार पर संपत्तियां आवंटित करता रहा है। लेकिन उसमें आपको खाली भवनों की जानकारी जीडीए से लेकर मौके पर जाना होता था, वहां फ्लैट दिखाने की भी कोई व्यवस्था नहीं मिल पाती थी और फिर आपको जीडीए में आवेदन कर एक लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। योजना में ही जीडीए कैंप आयोजित करेगा। वहीं आपको फ्लैट दिखाकर पसंद कराया जाएगा और आवंटन भी मौके पर ही हो जाएगा। लोगों की सहुलियत के लिए जीडीए ने कुछ बैंकों से भी टाई अप किया है जो जीडीए के कैंप में लोन उपलब्ध कराएंगे।

दूसरी योजनाओं में आयोजित होंगे ऐसे कैंप

जीडीए वीसी ने यह भी बताया कि पायलट प्रॉजेक्ट के अनुसार मोदीनगर में जीडीए की संजयपुरी योजना से इस नई व्यवस्था की शुरूआत होगी। इसके बाद बाकी अन्य योजना में भी इस तरह से कैंप आयोजित कर फ्लैटों का आवंटन करने की योजना है। जीडीए सचिव ने जानकारी दी कि आंवटियों को जीडीए की प्रॉपर्टी लेने में किसी तरह समस्या न हो, इसके लिए नई योजना पर काम किया जा रहा है। संजयपुरी योजना के बाद जीडीए मधुबन बापूधाम और दूसरी योजनाओं में भी इस तरह के कैंप आयोजित करेगा।