Punjab News: पंजाब के सीएम मान ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) की बीजेपी आवाज दबाने की कोशिश में है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रमुख सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में बीते रविवार को 1 दिन का सामूहिक उपवास (Collective Fasting) रखा गया।
ये भी पढ़ेः पंजाब के CM भगवंत मान का कुरुक्षेत्र में मेगा रोड शो, डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में रैली
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इस मौके पर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि यह सामूहिक व्रत तानाशाहों को एक संदेश है। शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह जी के गांव खटकड़ कलां में हम लोग तानाशाही के खिलाफ इकट्ठे हुए हैं। आज पढ़े-लिखे और देश को प्यार करने वाले लोगों को लोकतंत्र खत्म होने का डर सता रहा हैं।
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि हमारी पार्टी 10 साल में नेशनल पार्टी बन गई और इसी बात का डर उनको सताता रहता है। डर के कारण उन्होंने अब तरीका निकाला कि जो भी नेशनल लेवल के लीडर हैं, उन पर छापे मरवाओ और उन्हें जेल के अंदर करके उनकी आवाज बंद कर दो।
सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की आवाज पूरे देश में फैलती है। वे जब बोलते हैं सच बोलते हैं। इसी का डर बीजेपी को सता रहा था, जिसके चलते उन्होंने केजरीवाल को जेल में डाल दिया। इसके साथ ही सभी जिलों में भी ‘आप’ की तरफ से 1 दिन का उपवास रखा गया।
ये भी पढ़ेः स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आएंगे CM भगवंत मान..दिल्ली, पंजाब से गुजरात तक करेंगे जनसभा
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में बीते रविवार को 1 दिन का सामूहिक उपवास रखा गया। इसमें सीएम भगवंत मान, कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, पदाधिकारियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।