सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Rajasthan Assembly Election Exit Poll 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग 25 नवंबर को होने के बाद अब नतीजें 3 दिसंबर को ही आएंगे। बीजेपी और कांग्रेस (BJP And Congress) के नेता ही नहीं पूरा देश रिजल्ट (Result) का इंतजार कर रहा है। चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) में ही संकेत मिल जाएगा कि राजस्थान के किसकी सरकार बनेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Rajasthan Election: राजस्थान में बदलेगा राज़?199 सीटों पर वोटिंग
ये भी पढ़ेः Rajasthan Election 2023: कांग्रेस जीती तो किसे कौन सा पद मिलेगा?
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) में लोग रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम से पहले ही एग्जिट पोल इशारा कर देंगे कि राजस्थान में किसकी सरकार बनने जा रही है। अब तक के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर भरोसा करें तो अधिकांश बार एग्जिट पोल के नतीजे असली परिणाम से मेल खाते हैं।
अब राजस्थान के लोग भी एग्जिट पाले के आकलन के आधार पर जान लेंगे कि मरूधरा में किसकी सरकार बनेगी। वोटिंग से पहले सामने आए ओपिनियन पोल (Opinion Poll) पहले ही भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी बता रहे हैं। लेकिन अब देखना होगा कि एग्जिट पोल अशोक गहलोत सरकार फिर से रिपीट करवा रहे हैं या रिवाज कायम रहने वाला है।
मतदान पूरा होने के साथ ही एग्जिट पोल
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सात नवंबर से 30 नवंबर की शाम तक एग्जिट पोल पर रोक लगा दी थी। गुरुवार 30 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव आयोग के पाबंदी हटते ही एग्जिट पोल सामने आने लगेंगे।
राजस्थान की 199 सीटों पर मतदान
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों (Legislative Assembly) पर 25 नवंबर को मतदान हुआ है। एक चरण में हुए इस मतदान (Voting) के बाद 3 दिसंबर को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणाम सामने आएंगे। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी राजस्थान में हर 5 साल बाद सरकार बदलने का रिवाज बदलने की आस लगाए बैठी है। वहीं बीजेपी का विश्वास है कि जनता उनके साथ है और राजस्थान में राज बदलने वाला है।
जिलों में मॉनिटरिंग सेल
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) राजस्थान प्रवीण गुप्ता ने बताया है कि चुनावों में एग्जिट पोल के लिए 30 नवंबर से अनुमति दी गई है। सोशल मीडिया पर कई एनोनिमस एकाउंट भी चलते हैं। लेकिन जैसे-जैसे हमारे पास शिकायतें आती हैं तो हम नोटिस भी देते हैं और उन्हें सोशल मीडिया से हटवाते भी हैं। इसके लिए दिल्ली में हमारा सिस्टम काम कर रहा है। जिलों में भी हमने मॉनिटरिंग सेल लगा रखे हैं।