water crisis in Delhi

जल संकट पर दिल्ली में आज भी BJP का जगह-जगह प्रदर्शन चल रहा है

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: दिल्ली में बीजेपी ने बढ़ती जल समस्या को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से तीसरी बार सांसद बने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी अपने लोकसभा में कार्यकर्ताओं और जनता के साथ सड़क पर उत्तर कर प्रदर्शन कर रहे है। आज तिमारपुर विधानसभा में विधायक के ऑफिस व जल बोर्ड कार्यालय (Water Board Office) पर प्रदर्शन किया गया।
ये भी पढ़ेः 30 मिनट में Delhi से देहरादून..जानिए कब से दौड़ेगी आपकी गाड़ी?


सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) का कहना है कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) आज भी पानी के समस्या को हल नहीं कर पा रहे हैं। सांसद तिवारी ने यह भी कहा की हरियाणा और हिमाचल से जो पानी दिल्ली को मिलना चाहिए उससे भी ज्यादा पानी (Water) मिल रहा है। दिल्ली में आने वाला 55 प्रतिशत पानी या तो टैंकर माफियाओं को बेचा जा रहा या बर्बाद हो रहा है उसको देखने वाला कोई नहीं। जल मंत्री को दिल्ली की जनता को पानी मिल रहा कि नहीं। इसकी चिंता नहीं है।

ये भी पढ़ेः DMRC का बड़ा फ़ैसला..अब मेट्रो के दरवाज़े बंद नहीं होंगे जब तक कि..

आज के प्रदर्शन में उत्तर पूर्वी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पूनम चौहान, पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल बिट्टू, निगम पार्षद राजा इक़बाल, ममता कुमारी, सचिन मावी, राहुल त्रिवेदी, गौतम सिंह सहित बीजेपी के सैकड़ो कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।