Haryana

Haryana में तीसरी बार BJP सरकार!

TOP स्टोरी Trending राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana में बीजपी ने लगाई जीत की हैट्रिक

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग लगभग सामने आ गए हैं। ताजा रुझानों की बात करें तो बीजेपी (BJP) को 49 और कांग्रेस को 36 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर ली है। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में कांग्रेस की यह लगातार तीसरी हार है। एक समय 50 के आंकड़ा पार कर चुकी कांग्रेस जीत की दहलीज पर खड़ी दिखाई दे रही थी,लेकिन कुछ देर बाद ही गेंद बीजेपी (BJP) के पाले में चली गई। भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। आपको बता दें कि अभी तक हरियाणा विधानसभा में कोई भी दल लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी नहीं कर सका था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस जीत के साथ लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है। इस जीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) समेत पूरे बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता का अहम योगदान माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: केदारनाथ उपचुनाव से पहले CM Dhami की घोषणाओं की बौछार, सड़कों से लेकर विकास योजनाओं का ऐलान

पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है-सीएम सैनी

हरियाणा बीजेपी की जीत पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं, उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने बीजेपी के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं… ये सारा काम प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं… पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है।’ आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से 16054 वोटों के अंतर से जीत गए हैं। जीत के बाद उन्होंने कृष्ण अर्जुन मंदिर में पूजा-अर्चना की।

ये भी पढ़ेंः UP News: हिंदू धर्म स्पष्ट कहता है कि ‘अहिंसा परमो धर्म:’- CM Yogi

हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकारा

हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की जीत पर कहा कि कांग्रेस लगातार झूठ फैलाने का काम कर रही थी लेकिन जनता ने उनकी बात को नकार दिया है। सरकार की जो काम करने की नीतियां हैं, जो उपलब्धियां हैं उसे जनता ने स्वीकार किया है… यह अपने-आप में एक रिकॉर्ड बना है क्योंकि हरियाणा में किसी पार्टी की तीसरी बार सरकार नहीं बनी थी। बीजेपी ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाई है।

कांग्रेस के चुनावी मुद्दे किसान, जवान और पहलवान पर उन्होंने कहा कि मुद्दा ये था कि हमने (बीजेपी) जितना किसान, जवान और पहलवान के लिए किया है वो कांग्रेस कर ही नहीं सकती थी और यह जनता को पता है। वो लोग किसी भी प्रकार की बात करें लेकिन जनता को केवल सही बात ही पसंद आएगी… कांग्रेस के भ्रम में जनता नहीं आई है… जनता ने हमारे कामों और पीएम मोदी की नीतियों को फिर से स्वीकारा है। मैं इसका श्रेय जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को देता हूं।’

हरियाणा में बीजेपी को 25 सीटें जीत मिल चुकी है जबकि 25 पर आगे चल रही है

कालका- शक्ति रानी शर्मा

रादौर- श्याम सिंह राणा

लाडवा- नायब सिंह

पूंडरी- सतपाल जांबा

घरौंडा- हरविंदर कल्याण

इसराना- कृष्ण लाल पंवार

समालखा- मनमोहन भड़ाना

राई- कृष्णा गहलावत

खरखौदा- पवन खरखौदा

सोनीपत- निखिल मदान

सफीदों- राम कुमार गौतम

जींद- डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा

नरवाना- कृष्ण कुमार

हांसी- विनोद भयाना

बरवाला- रणबीर गंगवा

भिवानी- घनश्याम सर्राफ

तोशाम- श्रुति चौधरी

बादशाहपुर- राव नरबीर सिंह

पलवल- गौरव गौतम 109

फरीदाबाद- विपुल गोयल

तिगांव- राजेश नागर