कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी के नाम की घोषणा कर दी है।
जिसमे ओमप्रकाश माथुर,प्रकाश जावेडकर, प्रह्लाद जोशी,भूपेंद्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं मनसुख मांडविया,अश्विनी वैष्णव,नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई और सुनील बंसल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
बीजेपी के द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार राजस्थान के लिए चुनाव प्रभारी के तौर पर प्रह्लाद जोशी को और सह-चुनाव प्रभारी नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई को बनाया गया है।
मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए चुनाव प्रभारी के तौर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को और सह-चुनाव प्रभारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। तो वहीं तेलंगाना के लिए प्रकाश जावड़ेकर को प्रदेश का चुनाव प्रभारी और सुनील बंसल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है।