Bihar News: राज्य स्तरीय युवा उत्सव, 2024 का भव्य शुभारंभ लखीसराय के गांधी मैदान में आज 30.11.2024 के पूर्वाहन में हुआ। उत्सव का शुभारंभ स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पीपल वृक्ष में जल अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार श्री विजय कुमार सिन्हा, माननीय परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला कुमारी मंडल, स्थानीय विधायक श्री प्रहलाद यादव, श्री अरविंद पासवान, नगर परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती अंशु कुमारी, कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार के निदेशक श्रीमती रूबी, विशेष सचिव श्रीमती सीमा त्रिपाठी, जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, बिहार हिंदुस्तान ब्यूरो चीफ श्री आशुतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मंच की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला कुमारी मंडल ने किया, जबकि मंच संचालन प्रसिद्ध लोक कलाकार श्रीमती सोमा चक्रवर्ती द्वारा किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस रंगारंग राज्य स्तरीय उत्सव में बिहार के 38 जिलों के 1554 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिले के हजारों-हजार बच्चे, शिक्षक, अभिभावक, बुद्धिजीवी और गणमान्य व्यक्ति इस अभूतपूर्व पल के गवाह बने। खूबसूरत विशाल मंच, भव्य पंडाल, खुशनुमा मौसम, हरियाली से आच्छादित मैदान, हल्की गुनगुनी धूप, कतारबद्ध लगे रंगीन स्टॉल और सहयोग के लिए तत्पर जिले के पदाधिकारी और कर्मी ने आयोजन को यादगार बना दिया।
उद्घाटन सत्र से पहले सुबह 7:30 बजे के आर के मैदान से समाहरणालय तक कला शोभा यात्रा की खूबसूरत झांकियां निकाली गई जिसमें सभी जिले के प्रतिभागी और कला जत्था के कलाकारों ने भाग लिया। इस मनोहारी दृश्य को देख कर शहरवासी मंत्रमुग्ध हो उठे। सभी प्रतिभागियों एवं कलाकारों का स्वागत उत्सव स्थल के मुख्य द्वार पर वॉलेंटियर बालिकाओं ने तिलक चंदन लगा कर अक्षत व पुष्प वर्षा कर किया।
कार्यक्रम का आगाज मंगल मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि से किया गया। इसके बाद सुमधुर आवाज में बिहार गीत की प्रस्तुति हुई। फिर विद्यापीठ लखीसराय की बालिकाओं ने नए तेवर के साथ आगंतुकों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय युवा उत्सव पटना में करवाने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह करने का आश्वासन दिया। वहीं उपमुख्यमंत्री ने लखीसराय को राज्य में उन्नत उपलब्धि तक पहुंचाने में जरूरी सहयोग का भरोसा दिया तो प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला कुमारी मंडल आयोजन की व्यवस्था की तारीफ करते हुए अगले दो दिनों तक यहीं कैंप कर सहयोग करने की बात कही। श्री सिन्हा ने मंच उदबोधन के उपरांत सभी विभाग के स्टालों का निरीक्षण किया और बेहतर इंतजाम के लिए सभी को सराहा। जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने अंग वस्त्र एवं पौधा समर्पित कर सभी आगंतुकों को सम्मानित किया।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 24 के इस रंगारंग कार्यक्रम में बिहार भर के 38 जिलों से 1554 प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं, जिसमें पटना जिला से 64 नालंदा से 31, भोजपुर से 27, रोहतास से 33, बक्सर से 33, कैमूर से 45, पश्चिम चंपारण से 37, पूर्वी चंपारण से 23, शिवहर से 25, मुजफ्फरपुर से 27, सीतामढ़ी से 24, वैशाली से 51, सारण से 32, सिवान से 36, गोपालगंज से 36, सहरसा से 22, मधेपुरा से 54, सुपौल से 42, लखीसराय से 45, शेखपुरा से 51, खगड़िया से 35, बेगूसराय से 66, जमुई से 32, मुंगेर से 33, गया से 71, नवादा से 26, औरंगाबाद से 37, जहानाबाद से 59, अरवल से 41, पूर्णिया से 65, कटिहार से 45, अररिया से 45, किशनगंज से 32, दरभंगा से 38, मधुबनी से 55, समस्तीपुर से 49, बांका से 26 और भागलपुर से 61 प्रतिभागी अपने-अपने जिलों में विभिन्न विधाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर इस आयोजन में सम्मिलित हुए।
राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 में आज उद्घाटन सत्र के बाद 12 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर प्रारंभ हुआ। जिसमें गांधी मैदान में निर्मित मुख्य मंच पर समूह नृत्य, नगर भवन के प्रेक्षागृह में लघु नाटक का मंचन, अशोक एकेडमी में शास्त्रीय वाद्य वादन और हारमोनियम सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ जबकि बालगुदर स्थित संग्रहालय में शास्त्रीय नृत्य और बालिका विद्यापीठ में एकल लोक नृत्य की प्रस्तुति प्रारंभ हुई। वहीं मंत्रणा कक्ष, समाहरणालय में कविता लेखन तथा कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरी ओर खेल भवन में चार प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें द्वितीय तल के कांफ्रेंस हॉल में चित्रकारी प्रतियोगिता, प्रथम तल के कांफ्रेंस हॉल में मूर्तिकला प्रतियोगिता, द्वितीय तल के कांफ्रेंस हॉल में वक्तृता प्रतियोगिता और द्वितीय तल के मीटिंग हॉल में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल भवन में आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता के जूरी सदस्य थे श्रीमती अर्चना सिंह और श्री मोहम्मद सुलेमान। वहीं मूर्तिकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल थे श्री उदय पंडित और श्री पिंटू प्रसाद।
खेल भवन में ही तीसरी प्रतियोगिता छायाचित्र की आयोजित हुई जिसके निर्णायक मंडल में थे श्री शैलेंद्र कुमार और श्री रवि एस सहनी जबकि चौथी प्रतियोगिता वक्तृता के निर्णायक मंडल थे श्री मनोज कुमार, डॉक्टर एस के प्रेमी, डॉक्टर सुदर्शन शर्मा और शशि रंजन कुमार।
प्रेक्षागृह, नगर भवन में 12:00 बजे दिन में राज्य के सभी जिलों से आए प्रतिभागियों द्वारा लघु नाटक का प्रदर्शन किया। इससे पहले जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र द्वारा दीपक प्रज्वलित कर लघु नाटक प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच के माध्यम से बताया गया की विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए अग्रसारित होगी।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 के तहत दिनांक 30/11/2024 को शास्त्रीय वाद्य वादन प्रतियोगिता का आयोजन अशोक एकेडमी में हुआ। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडली के रूप में 1.मोहम्मद सलीम शिक्षक बांसुरी वादक ,(भारतीय नृत्य कला मंच )2. श्री राकेश रंजन सिन्हा ,शिक्षक ,गिटार वादक, (भारतीय नृत्य कला मंच) 3 . श्री ओमप्रकाश चौबे तबला वादक शामिल हुए ।
द्वितीय सत्र में मुख्य मंच पर समूह नृत्य की प्रस्तुति जिला वार प्रारंभ हुआ । उदघोषिका सोमा चक्रवर्ती के द्वारा निर्धारित मानकों की जानकारी उपस्थित सभी प्रतिभागियों को दी गई जिसमें बताया गया कि किसी भी समूह मे गायन दल सहित अधिकतम दस प्रतिभागी हो सकते हैं, संगीत की जीबंत प्रस्तुति करना है, रिकार्डेड संगीत को निर्णय सूची में शामिल नहीं किया जाना है, मंच तैयारी के लिए पांच मिनट तथा प्रस्तुति के लिए दस मिनट का अधिकतम समय निर्धारित रहेगा।मूल्यांकन नृत्य और ताल, वेश भूषा, सज्जा तथा सम्पूर्ण प्रस्तुति पर किया जाना है ।निर्णायक मंडल में श्री कृष्ण किशोर भारतीय नृत्य कला मंदिर पटना और विस्मिल्ला खां युवा एवं स़गीत नाटक एकेडमी पुरस्कार से सम्मानित युवा नर्तक कुमार उदय सिंह शामिल हैं ।पहली प्रस्तुति पूर्वी चंपारण जिला से हुआ, रिकार्डेड संगीत के कारण इसे निर्णय से अलग रखा गया । गोपालगंज जिला द्वारा ए सजनी हो लोक नृत्य की मोहक प्रस्तुति हुई । तदोपरान्त पूर्णिया जिला के प्रतिभागियों द्वारा झिझिया खेलै छी हो गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति हुई । इसके बाद सीवान, बांका के द्वारा पारम्परिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया।पुन: कैमूर जिला के द्वारा झुलनी गढा़ दे की प्रस्तुति के बाद 15 मिनट का विराम दिया गया । अल्पविराम के बाद खगडि़या जिला के द्वारा जट जटिन नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम को पुन: प्रारंभ किया गया । पश्चिमी चम्पारण के टीम द्वारा मिश्रित गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया । उसके बाद नालंदा के द्वारा उमरे बदरिया चमके विजुलिया , की प्रस्तुति के बाद शेखपरा जिला के द्वारा प्रस्तुति की गई । तदोपरान्त बाल किलकारी भागलपुर के टीम द्वारा झिझिया नृत्य प्रस्तुत किया गया । मुंगेर बाल किलकारी टीम के द्वारा गोदना नृत्य प्रस्तुत किया गया । किलकारी पटना के टीम द्वारा सामा चकेवा पर नृत्य प्रस्तुत किया गया ।उसके बाद मधेपुरा के दल की प्रस्तुति हुई ।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव, 2024 के तहत दिनांक 30/ 11/2024 को शास्त्रीय नृत्य , प्रेक्षागृह संग्रहालय लखीसराय में विभिन्न जिलों से आए हुए कुल 30 जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे ,इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडली के सदस्य के रूप में,1. श्रीमती रंजना सरकार बिहार सरकार पुरस्कार प्राप्त 2.श्रीमती इमली दास गुप्ता ,ओडीसी, (शिक्षक भारतीय नृत्य कला मंच)3. श्रीमती संगीता रमन, कुट्टी भरतनाट्यम शिक्षक, (भारतीय नृत्य कला मंच) कार्यक्रम में बने हुए हैं l कविता लेखन का आयोजन मंत्रणा कक्ष में हुई, जिसमें कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।