Bihar News: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति (SLMC) की बैठक का आयोजन बंदना प्रेयसी, भा.प्र.से., सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग, बिहार सरकार, विकास भवन, नया सचिवालय, पटना के सभागार में आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ेः Government Women’s Polytechnic पटना में ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन
बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सन्दर्भ में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रेषित लक्ष्य के कार्यान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए। सचिव द्वारा राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के सदस्य-बैंकों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकतम आवेदन प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही खादी और ग्रामोद्योग आयोग, उद्योग विभाग द्वारा अनुमोदन समिति के माध्यम से प्रेषित बैंकों के प्रस्ताव के निस्तारण और प्रमुख जिलों द्वारा चयनित केंद्र के लिए योजनागत बोर्ड के माध्यम से प्रदत्त किया गया।
राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की अध्यक्षता एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत बैठक प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय, पटना के राज्य निदेशक ने राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति के समक्ष 2023-24 हेतु एम.ओ.यू.बैठकों के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त उपलब्धियों, वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु बैंकों, जिलागत प्रदर्शन से संबंधित विस्तृत जानकारी सचिव उद्योग विभाग, बिहार सरकार को प्रस्तुत किया गया।
राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति के अध्यक्ष / सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के द्वारा संबंधित प्रदेश के सभी उनके क्षेत्र में हो रहे प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा एवं उचित दिशा निर्देश देने हेतु सभी पी.एम.ई.जी.पी. कार्यान्वयन एजेंसियों को समय-प्राप्त लक्ष्य कार्यान्वित करने का निर्देश भी दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु द्वितीय श्रेणी में ऋण स्वीकृति हेतु एम.ओ.यू. के अंतर्गत अन्य प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही अनुमोदन समिति के सदस्य बैंकों एवं प्रमुख जिलों को इसे त्वरित निष्पादन के लिए केंद्र का लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
उक्त बैठक में बंदना प्रेयसी, सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार, डॉ. संजय रंजन घोष, निदेशक, उद्योग विभाग, बिहार सरकार, शेख आलम, निदेशक, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, पटना, मुख्य प्रबंधक एनपीसीआईएल, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, डॉ. मो. इफ्तिकार, परियोजना प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग, अनीता प्रसाद, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय उद्योग केंद्र समेत अन्य अधिकारी एवं बैंकों के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सभी संबंधित एजेंसियों को उनके दायित्व का प्रभावी क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन योगदान हेतु सराहनीय चर्चा की गई।
ये भी पढ़ेः Bihar News: सुपौल के सुमित का AAI में चयन..परिवार में जश्न
अंत में निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, पटना द्वारा बैठक में भाग लेने वाले सभी गणमान्य अधिकारियों एवं उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।