Bihar

Bihar: झंझारपुर में ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र निर्माण के लिए 27.93 करोड स्वीकृत -सम्राट चौधरी

बिहार राजनीति
Spread the love

पुराने पेपर मिल की जगह बनेगा आधुनिक ग्रीन इंडस्ट्रियल जोन

मिल के 56586 वर्गफीट क्षेत्र में औद्योगिक सुविधाएँ विकसित होंगी

मधुबनी में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, विकास तेज होगा

Bihar News: उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकास के चरण-2 के तहत मधुबनी जिले के झंझारपुर औद्योगिक क्षेत्र में बहुमंजिला भवन ( Plug and Play Multstoreyed Building ) बनाने हेतु राशि ₹27.93 करोड़ (सताईस करोड़ तिरानवे लाख बीस हजार रुपये) के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें: Bihar: मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर-सकरी पथ नई सड़क के लिए 16.40 करोड़ रुपये मंजूर – सम्राट चौधरी

चौधरी ने बताया कि झंझारपुर में पुराने पेपर मिल की जगह पर एक आधुनिक ग्रीन इंडस्ट्रियल जोन विकसित किया जाएगा. इस परियोजना के तहत प्रथम चरण में 56586 वर्गफीट क्षेत्र में 27.93 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक औद्योगिक सुविधा विकसित की जाएगी. इस नई औद्योगिक पहल से झंझारपुर और मधुबनी जिले के अन्य क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश से दिव्यांगजनों ने की मुलाकात, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाये जाने पर जताया आभार

उन्होंने कहा कि झंझारपुर के लोगों ने 1980 के दशक में पेपर मिल का सपना देखा था, लेकिन कई कारणों से यह साकार नहीं हो सका. झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में उसी पुराने पेपर मिल के स्टॉल ग्राउंड पर दो चरणों में मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इसके तहत उद्योग विभाग ने पुराने पेपर मिल के स्थान पर मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की स्वीकृति दी है।