संरचनात्मक परिवर्तन के साथ 18 माह में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य
Bihar News: सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के क्षतिग्रस्त अंश के पुनर्निर्माण हेतु माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा दिनांक 14.09.2023 को पारित आदेश के आलोक में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा पुल के क्षतिग्रस्त अंश (पियर-9 से पियर-13) निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत राज्यभर में बनेंगे 649 नए पुल
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना के प्रथम चरण में पहुँच पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, ताकि यातायात संचालन को शीघ्र सुगम बनाया जा सके। पुनर्निर्माण से संबंधित Composite Beam (Girders) का निर्माण अनुमोदित कार्यशाला में आरेखन के अनुसार प्रारंभ करने हेतु कारवाई की जा रही है। वहीं, परिवर्तित सुपर-स्ट्रक्चर के अनुरूप IIT Roorkee द्वारा प्राप्त तकनीकी परामर्श के अनुसार नींव (Well Foundation) में आवश्यक सुधार का कार्य भी कराया जा रहा है।
साथ ही विभागीय अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि “सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के क्षतिग्रस्त अंश सहित पहुँच पथ एवं शेष बचे कार्यों को आगामी 18 माह के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कार्य की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित की जाए।
निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु पुल निर्माण निगम के अंतर्गत एक सुदृढ़ परियोजना क्रियान्वयन इकाई (PIU) गठित की गई है, जिसमें अनुभवी Structural Engineers की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त, IIT या अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों के समूह की एक स्वतंत्र तकनीकी टीम भी समय-समय पर स्थल निरीक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पैक्सों और व्यापार मंडलों में हुआ 6,158 गोदामों का निर्माण
विभागीय आदेशानुसार, योजना की मासिक समीक्षा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष द्वारा सुनिश्चित की जाएगी तथा निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा पाक्षिक आधार पर स्थल निरीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अभियंता प्रमुख (कार्य प्रबंधन), पथ निर्माण विभाग द्वारा भी मासिक निरीक्षण एवं विभागीय स्तर पर मासिक समीक्षा की जाएगी, ताकि योजना का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित हो सके।

