Bihar

Bihar: सुधा उत्पादों के दाम में कमी, उपभोक्ताओं को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: भारत सरकार द्वारा 3 सितम्बर 2025 को आयोजित GST परिषद की 56वीं बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार केन्द्र सरकार ने 22 सितम्बर 2025 से प्रभावी रूप से कुछ दुग्ध उत्पादों पर जी.एस.टी दरों में कमी की है। इस निर्णय के अनुरूप बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (काॅम्फेड) ने भी ‘सुधा’ ब्रांड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न दुग्ध एवं दुग्ध-आधारित उत्पादों के मूल्य में आवश्यक संशोधन किया है। यह कदम उपभोक्ताओं को सीधी आर्थिक राहत प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें: Patna: पटना में 908 करोड़ की वाटर मेट्रो परियोजना से दीघा-कंगन घाट के बीच आधुनिक जल परिवहन सेवा शुरू

मक्खन श्रेणी में टेबल बटर 50 ग्राम का मूल्य 32 से घटाकर 31 रुपये, 100 ग्राम का मूल्य 56 से घटाकर 55 रुपये तथा 500 ग्राम का मूल्य 275 से घटाकर 270 रुपये कर दिया गया है। पनीर श्रेणी में भी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। पनीर 100 ग्राम अब 47 के स्थान पर 46 रुपये, 200 ग्राम 90 के स्थान पर 85 रुपये तथा 500 ग्राम 210 के स्थान पर 205 रुपये में उपलब्ध होगा। दूध उत्पादों में टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क 1000 एम.एल. 74 से घटाकर 73 रुपये तथा टेट्रा पैक DTM मिल्क 1000 ML 70 से घटाकर 68 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह एलेस्टर टोन्ड मिल्क 200 ML का मूल्य 15 से घटाकर 14 रुपये, 500 ML का मूल्य 33 से घटाकर 32 रुपये और 1000 ML का मूल्य 64 से घटाकर 63 रुपये कर दिया गया है। एलेस्टर स्टैंडर्ड मिल्क 500 एम.एल. अब 35 के स्थान पर 34 रुपये में मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश ने विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन

अन्य उत्पादों में एप्पल जूस 200 ML का मूल्य 25 से घटाकर 24 रुपये कर दिया गया है। घी श्रेणी में भी उल्लेखनीय कमी की गई है। स्पेशल पाउच घी 200 ML 145 से घटाकर 143 रुपये, 500 ML 320 से घटाकर 315 रुपये, स्पेशल टेट्रा पैक घी 500 ML 330 से घटाकर 325 रुपये तथा 1000 ML 640 से घटाकर 630 रुपये में उपलब्ध होगा। साथ ही स्पेशल टीन पैक घी 1 किलोग्राम अब 650 रुपये के स्थान पर 640 रुपये में बेचा जाएगा। वर्तमान में बाजार में उपलब्ध कुछ उत्पाद पुराने पैकेजिंग में हैं, जिन पर पूर्व में अंकित एम.आर.पी. दर्शायी गयी है। उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया जाता है कि ऐसे सभी उत्पाद नयी संशोधित दरों पर ही बेचे जाएंगे। अतः उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे खरीदारी करते समय दुकानदार से नयी दर की जानकारी प्राप्त कर लें। काॅम्फेड का यह निर्णय उपभोक्ता हित में एक सराहनीय पहल है। सुधा सदैव अपने उपभोक्ताओं को शुद्ध, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है, और मूल्य में की गयी यह कमी उसी दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है।