Jyoti Shinde,Editor
लोकसभा चुनाव 2024 और राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सरगर्मी तेज है। लेकिन इन सबसे अलग कुछ राज्यों में उलटफेर भी देखने को मिल रहा है। इसमें पहला नंबर है महाराष्ट्र का। अटकलें हैं कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसे हालात होने की संभावना है।
बिहार के राजनीतिक हालात पर जानकारी से पहले महाराष्ट्र के प्रसंग को समझ लेते हैं :
एनसीपी नेता अजित पवार अपने चाचा और पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के खिलाफ बगावत कर महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गये हैं, जो पिछले साल जून में सीएम एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने की पुनरावृत्ति है। जिसके कारण महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई। शिंदे ने 40 विधायकों के साथ सेना छोड़ी थी और अजित ने अब 35 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले ली है।
महाराष्ट्र के बाद बीजेपी की नजर बिहार पर :
बिहार की राजनीति फिलहाल लालू यादव(Rjd) और नीतीश कुमार(Jdu) के इर्द गिर्द घूम रही है। जबकि बीजेपी विपक्ष की भूमिका में है। जानकारों के मुताबिक नीतीश का तजुर्बा और उनकी नीति सरकार बनाने और गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राजनीतिक पंडित तो उन्हें ‘बिहार के चाणक्य’ की उपाधि से नवाजते हैं। वहीं लालू यादव इन सबके के गुरु हैं। आरजेडी प्रमुख लालू यादव का कहना है कि मोदी की नज़र महाराष्ट्र के बाद अब बिहार पर है । उन्होंने अपने गठबंधन को इस संभावित खतरे से सांकेतिक रूप में आगाह कर दिया है । साथ में ये भी बोल दिया है कि बिहार में बीजेपी की दाल नहीं गलने देंगे।
उधर LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी दावा किया है कि बिहार महाराष्ट्र की राह पर है बिहार । जेडीयू के कई सांसद और विधायक उनके संपर्क में हैं। पासवान ने कहा कि 2024 तक जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा जिसका आभास नीतीश कुमार को हो गया है। नितीश कुमार अपने सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर जनसंपर्क करने की सलाह दे रहे हैं। अपने अस्तित्व को बचाने के लिए वो कोई भी कदम उठाने को तैयार हैं । उनके अनुसार बिहार में आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में देखना है कि आने वाले समय में ऊंट किस करवट बैठता है।
READ: Lalu Yadav-Nitish Kumar-RJD-JDU-BJP-congress-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi