Bihar News: बिहार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की डबल इंजन सरकार तरक्की के नए रास्ते खोलने के साथ हर वर्ग का ध्यान रख रही है। इसी कड़ी में सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना‘ की शुरुआत की। योजना के तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपए की राशि हस्तांतरित की जानी है। शुक्रवार को योजना की पहली किस्त महिलाओं के खाते में भेजी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि- रोजगार अच्छा होने पर, 2 लाख तक की मदद की जाएगी. तो वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश आपकी सेवा में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Bihar: CM नीतीश ने भागलपुर में 301.71 करोड़ रुपये लागत से 59 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि- “पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. 75 लाख महिलाओं को योजनाओं की राशि भेजी जाएगी. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें 2 लाख रूपए दिए जाएंगे। 3 अक्टूबर को फिर महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे। शुरू से ही हमने महिलाओं की उन्नति के लिए ध्यान दिया। बिहार में पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया, 24 नवंबर 2005 से जब से NDA की सरकार बनी हम काम में लगे हैं, अब बिहार में कानून का राज है ।हमने शुरू से महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार’ योजना के तहत महिलाओं के खाते में 10 हजार की पहली किस्त भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Bihar: खगड़िया को मिला विकास का तोहफ़ा: CM नीतीश ने 519 करोड़ की 256 योजनाओं का किया शुभारंभ

