Bihar

Bihar: भू-जल संकट वाले प्रखंडों में नदी और डैम से सालभर पेयजल आपूर्ति की योजना

बिहार
Spread the love

सतही जल से प्रस्तावित बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के लिए चिह्नित जलस्रोत पर विचार के लिए जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की संयुक्त बैठक

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार सहित दोनों विभागों के वरीय अधिकारी हुए शामिल

विभिन्न नदियों और डैम/ जलाशयों के जल का पेयजल के रूप में उपयोग करने के लिए चिह्नित जलस्रोतों का दोनों विभागों की संयुक्त करेगी स्थल निरीक्षण

Bihar News: बिहार में भू-जल की अनुपलब्धता वाले क्षेत्रों में सतही जल से सालोभर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रस्तावित बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के जलस्रोत के लिए चिह्नित नदियों/ डैम/ जलाशय से जल उपलब्ध कराने और उसके उपयोग हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श के लिए सिंचाई भवन, पटना में कल शाम एक महत्वपूर्ण बैठक जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में हुई।

ये भी पढ़ेः सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बहादुर सैनिकों को CM नीतीश का सलाम

इसमें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार के साथ दोनों विभागों के मुख्यालय स्तर के वरीय अधिकारी मौजूद थे तथा क्षेत्रीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

प्रस्तावित बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के लिए चिह्नित नदी जलस्रोतों के अंतर्गत अधौरा प्रखंड के लिए कर्मनासा और सोन नदी, महम्मदपुर (मुरौल एवं मुशहरी प्रखंड) के लिए बूढ़ी गंडक नदी, वाल्मिकीनगर (बगहा-2 प्रखंड) के लिए गंडक नदी, छातापुर प्रखंड में सुरसर नदी, शाम्हो प्रखंड, कहलगांव, सनहौला, सबौर, जगदीसपुर, गोराडीह के लिए गंगा नदी और बरहरा कोठी प्रखंड के लिए कोसी नदी के जल के उपयोग से जुड़े बिंदुओं पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई।

इसमें जल संसाधन विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालक अभियंताओं को निदेशित किया गया कि उपरोक्त चिह्नित नदी जलस्रोतों पर जल की उपलब्धता की जांच संयुक्त रूप से करके संयुक्त प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं। संयुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

प्रस्तावित बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के लिए चिह्नित डैम / जलाशय के अंतर्गत मुंगेर (हवेली खड़गपुर प्रखंड) के लिए खड़गपुर झील, नवादा (मेसकौर प्रखंड) के लिए फुलवारीया डैम, बांका (बलहर, चानन प्रखंड) के लिए बदुआ जलाशय और कैमूर (अधौरा प्रखंड) के लिए दुर्गावती डैम के जल के उपयोग से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि सिंचाई उपयोग के लिए मॉनसून अवधि में गंगा नदी का अधिशेष जल लिफ्ट कर खड़गपुर झील और बदुआ जलाशय में जमा करने की योजना तैयार की जा रही है। इस पर तय किया गया कि उक्त योजना के स्कोप ऑफ वर्क में पेयजल उपयोग की आवश्यकता को भी जोड़ कर प्रावधान किया जाये। जल संसाधन विभाग द्वारा उक्त योजना के पूर्ण होने के बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को आवश्यक जलापूर्ति उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में उपस्थित मुख्य अभियंता, बिहारशरीफ द्वारा सूचित किया गया कि पूर्व से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा फुलवारीया डैम से जलापूर्ति की जा रही है। ग्रीष्म अवधि में इस जलाशय में पानी न्यूनतम लेबल से नीचे चला जाता है। इसलिए ग्रीष्म अवधि में इस डैम के डाउन स्ट्रीम में नदी से जलस्रोत निर्धारित कर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जल प्राप्त किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ेः Bihar Gopalganj: गोपालगंज को CM नीतीश का तोहफा

बैठक में जल संसाधन विभाग द्वारा मोहनियां और कैमूर जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन की सूचना दी गई। इस संबंध में निदेशित किया गया जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभागों के संबंधित अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता स्थल निरीक्षण कर चिह्नित जलस्रोत एवं जल की उपलब्धता के संबंध में संयुक्त प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।