Bihar

Bihar News: वैशाली में विकाश की रफ़्तार और तेज़ होगी: CM नीतीश

बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले में विकास को और तेज़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वैशाली जिले में अधूरी समस्याओं और कमियों को शीघ्र ठीक करेगी, जिससे यहां के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
ये भी पढ़ेः Patna: अटल जी के सबसे प्रिय सहयोगी के हाथों अटल कलाभवन कार्य का शुभारंभ : विजय कुमार सिन्हा

घोषणाएं-

वैशाली जिले में कुछ समस्यायें या कमी रह गयी है उसे ठीक किया जायेगा-

✓ वाया नदी की वजह से कई जगह बाढ आती है इसलिए वाया नदी की उड़ाही करायी जायेगी। इससे आठ प्रखंडों के लोगों को सुविधा होगी।

✓ बरैला झील देश का बहुत महत्वपूर्ण पक्षी विहार है जहाँ बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं। बरैला झील का विकास एवं सौंदर्याकरण किया जायेगा। इससे पर्यटन एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा।

अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

✓ वैशाली जिले के कई प्रखंडों में बिजली की समस्या को देखते हुये महुआ में ग्रिड सब-स्टेशन तथा चार प्रखंडों में नये पावर सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा।

✓ हाजीपुर शहर में जल निकासी हेतु नाला का निर्माण कराया जायेगा। इससे हाजीपुर शहर में जल जमाव से मुक्ति मिलेगी।

गोरौल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी जिससे आस-पास के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

✓ गंडक नदी के हाजीपुर साईड में छूटे हुए भाग में तटबंध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा। इससे बाढ़ एवं जल जमाव से राहत मिलेगी।

✓ वैशाली जिले में आमस-दरभंगा रोड के किनारे 1 हजार 293 एकड़ भूमि पर बड़ा औद्योगिक पार्क बनाया जायेगा।

ये भी पढ़ेः Bihar: मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान, कई प्रमुख सड़कों और पुलों का निर्माण होगा

इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त वैशाली जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा।

बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आप सबको बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ।