Bihar News

Bihar News: स्कूली बच्चों ने किया बापू टावर संग्रहालय का गाइडेड टूर

बिहार
Spread the love

Bihar News: बापू टावर संग्रहालय में पटना हाई स्कूल के 12 शिक्षकों एवं 80 छात्रों ने गाइडेड टूर किया तथा संग्रहालय के विभिन्न दीर्घाओं में अवस्थित म्यूरल, चित्र, वीडियो, लघु फिल्म के जरिये गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया।
ये भी पढ़ेः CM Nitish ने जेपी गंगा पथ के कृष्णा घाट एवं गायघाट में कनेक्टिविटी रैंप का किया लोकार्पण

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

शिक्षकों एवं छात्रों ने संग्रहालय में अवस्थित ओरियंटेशन हॉल के टर्न टेबुल के जरिये बापू टावर के उद्देश्यों को जाना। छात्रों ने दक्षिण अफ्रीका में आजादी के अवसर पर प्रदर्शित फिल्म का एलईडी स्क्रीन पर आनंद उठाया। छात्रों ने बताया कि प्रदर्शों के जरिए उन्होंने बापू के जीवन के साथ-साथ देश की आजादी की लड़ाई को भी समझा है।

उन्होंने कहा कि बापू के जीवन का संघर्ष और उससे मिलने वाले संदेश को अपने जीवन में ग्रहण करने की कोशिश करेंगे। शिक्षकों एवं छात्रों ने यह भी बताया कि उन्हें यह जानने का मौका मिला है कि बिहार की सरकार गांधी जी के मूल्यों पर आधारित कार्य कर रही है जैसे शराबबंदी, जल-जीवन-हरियाली आदि।

ये भी पढ़ेः गांधी जयंती पर बिहार को बड़ी सौग़ात..CM Nitish ने किया बापू टावर का उद्घाटन

ज्ञातव्य है कि बापू टावर का लोकार्पण राज्य के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर किया गया। भवन निर्माण विभाग द्वारा बापू टावर संग्रहालय के बेहतर अवलोकन के लिए समूह में दर्शकों के लिए गाइडेड टूर की व्यवस्था की गई है। गाइडेड टूर के लिए बापू टावर के वेबसाईट अथवा ईमेल के जरिये बापू टावर प्रबंधन से अनुरोध किया जा सकता है।