Bihar News: लघु जल संसाधन विभाग ने मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत किसानों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आवेदन की तिथि को 31 जनवरी 2025 तक विस्तारित कर दिया है। पहले आवेदन की तिथि 15 जनवरी 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 कर दिया गया है। इस योजना का लाभ पाने के लिए जो किसान आवेदन करने से चूक गए थे, उन्हें अब आवेदन करने का एक और अवसर मिल रहा है।
ये भी पढ़ेः CM Nitish: मधुबनी को सीएम नीतीश ने दी 1000 करोड़ की सौगात, मिथिला हाट का किया दौरा

मुख्य उद्देश्य “हर खेत तक सिंचाई का पानी” सुनिश्चित करना है, ताकि राज्य के किसान अपनी फसलों की बेहतर देखभाल कर सकें। सात निश्चय-2 के तहत “हर खेत तक सिंचाई का पानी” योजना के अंतर्गत किसानों को निजी नलकूप स्थापित करने और मोटर पंप लगाने के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है। यह योजना 4-6 इंच व्यास के निजी नलकूप (15 से 70 मीटर गहराई तक) और 2-5 अश्वशक्ति के सबमर्सिबल या सेन्ट्रिफ्यूगल मोटर पंप पर आधारित है।
योजना के तहत अनुदान की दर इस प्रकार है: सामान्य वर्ग के लिए 50%, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 70%, और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 80% तक अनुदान दिया जाता है। यह अनुदान राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। किसान आवेदन करने के लिए लघु जल संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mwrd-bih-nic-in पर जा सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए विभागीय हेल्पलाइन नंबर 0612-2215605/06 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः CM Nitish: मधुबनी को सीएम नीतीश ने दी 1000 करोड़ की सौगात, मिथिला हाट का किया दौरा
यह योजना किसानों को सिंचाई के लिए आत्मनिर्भर बनाने और उनकी कृषि उत्पादकता में सुधार लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।

