नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Bihar News: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से बीते दिनों में जितने भी 14 दवाइयों की सेल में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था, उन्हें पटना सहित पूरे बिहार में भी बैन करने कि तैयारी अब कर ली गई है।
वहीं इसके लिए जिला औषधि नियंत्रक प्रशासन की तरफ से प्रदेश की सबसे बड़ी दवा मंडी सिटी की गोविंद मिश्रा रोड के होलसेलर दवा विक्रेता और स्टॉकिस्ट को इन 14 दवाइयों की लिस्ट भेजकर इन्हें फिर से वापस कंपनी को लौटाने के निर्देश को जारी कर दिया गया है।
सेहत पर असर डालने वाली दवाओं की लिस्ट जारी
मिली हुई जानकारी के मुताबिक अभी हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मानव शरीर पर बुरा प्रभाव डालने वाली मेडिसिन की लिस्ट को जारी कर उन्हें प्रतिबंधित करने के आदेश को जारी किया था, इनमें से कुछ तो कफ सिरप हैं जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। उनके भी वितरण और सेल पर पाबंदी लगा दी गई है।
दवाओं की लिस्ट जारी कर वापस करने का निर्देश
औषधि नियंत्रक प्रशासन की तरफ से सभी क्षेत्रों के जिला व्यवसायियों को लिस्ट भेजने के साथ ये निर्देश भी दिया गया है की कंपनी प्रतिनिधियों को वे प्रतिबंधित दवाओं को लौटा दें।
जानिए क्या कहना है जानकार डॉक्टर्स का ?
IGIMS फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर हरिहर दीक्षित का ये कहना है कि जो मेडिसिन प्रतिबंधित की गई हैं वो किडनी अथवा लिवर के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में यदि पेशेंट को किसी दवा से एलर्जी है और उसे कॉम्बिनेशन वाली मेडिसिन दी गई है, तो ये सपष्ट नहीं हो पाता कि किससे एलर्जी हो रही है। इसी कारण कई देशों में कॉम्बिनेशन की सेल में रोक है।
बैन की गई इन 14 मेडिसिंस के कॉम्बिनेशन
सालबुटामॉल क्लोरफेनिरामाइन
निमेसुलाइड पेरासिटामोल
पेरासिटामोल ब्रोमहेक्सिन फेनिलेफ्राइन क्लोरफेनिरामाइन गुइफेनेसिन
क्लोरफेनिरामिन कोडीन सिरप
ब्रोमहेक्सिन डेक्स्ट्रोमेथोर्फन अमोनियम क्लोराइड मेंथॉल
फोल्कोडाइन प्रोमेथाजीन
एमोक्सिसिलिन ब्रोमहेक्सिन