Bihar News

Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब आम जनता के सुझाव पर होगा सड़क का निर्माण

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: अब आप भी दे सकते हैं सड़कों के निर्माण को लेकर अपना सुझाव, नीतीश सरकार ने शुरू की नई पहल

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। नीतीश सरकार (Nitish Government) के इस फैसले के तहत अब आप भी सड़क निर्माण में अपना सुझाव दे सकेंगे। आम लोगों के सुझाव पर सड़क निर्माण होगा, जिसमें लोगों की पसंद का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। बिहार सरकार (Bihar Government) के पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) की तरफ से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए जो कार्य योजना बनायी जा रही है, उसमें सड़क निर्माण और लोगों का सफर सुरक्षित बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उस पर लोगों से सुझाव भी मांगे जाएंगे। इसके लिए पथ निर्माण विभाग की तरफ से टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Patna: कोविड-19 के नये वेरिएंट से निपटने के लिए सरकार तैयार

बिहार सरकार की अनोखी पहल

पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार विभाग के अधीन 3638 किलोमीटर राजकीय उच्च पथ है। वहीं वृहद जिला पथ (MDR) की लंबाई 16 हजार 296 किलोमीटर है। प्रदेश में कई ऐसी सड़कें हैं जिसका निर्माण तो हो गया पर वह आम लोगो के लिए लाभकारी साबित नहीं हो पा रही हैं। इसका कारण है कि कुछ सड़क की गुणवत्ता अच्छी नहीं है तो कुछ सड़क की चौड़ाई कम है। इन वजहों से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। कहीं सड़क व पुल-पुलिया पर पानी लग जा रहा है तो किसी सड़क पर गाड़ियां सरपट नहीं भाग रही हैं। इसे देखते हुए बिहार सरकार ने सड़कों के निर्माण में लोगों से सुझाव लेने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढे़ंः Patna: अंचल अमीनों तथा पंचायत सचिवों को दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण

व्हाट्सअप के माध्यम से भी दे सकते हैं अपनी राय

इसके लिए विभाग के अधीन जो भी सड़कें हैं, उस पर एक बोर्ड लगाया जाएगा। सड़क के शुरुआत में और समाप्त होने वाले स्थान पर बोर्ड लगाया जाएगा। इसमें सड़कों के निर्माण, मरम्मत अवधि से लेकर कार्य एजेंसी का नाम लिखा होगा। इसके साथ ही विभाग की तरफ से एक मोबाइल नंबर भी लिखा रहेगा। इस नंबर पर आम लोग व्हाट्सअप के माध्यम से सड़कों के बारे में लोग अपनी राय रख सकेंगे।