Bihar News: लखीसराय के समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र (भा. प्र. से.) एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद मंगलाचरण की टीम ने मंत्रोच्चारण किया।
ये भी पढ़ेः Bihar News: Nitish सरकार का विकास का कैलेंडर 2025

कार्यक्रम के दौरान, विशिष्ट अतिथि अभिनव कुमार और अन्य आगंतुकों का स्वागत पौधा देकर किया गया। इसके बाद लखीसराय जिले के प्रमुख धरोहरों जैसे – रेलवे स्टेशन लखीसराय, क्यूल ब्रिज, लखीसराय संग्रहालय की कलाकृतियां, शहीद द्वार, किऊल नदी, सतसंडा पहाड़, अशोक धाम आदि को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, साथ ही लखीसराय गांव के इतिहास को एक लघु वीडियो के माध्यम से दर्शाया गया।
समारोह में लखीसराय जिले के 10 प्रवासी ऑनलाइन जुड़े, जिनमें से प्रमुख वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए:
राज हीरामन (मॉरीशस) – गांधी जी की मॉरीशस यात्रा और शिक्षा पर बल।
गोपाल कुमार (देहरादून, इसरो) – खेल के महत्व पर ध्यान आकर्षित किया और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई।

रजनीश राज (दिल्ली) – प्रत्येक व्यक्ति की काबिलियत की पहचान करने की बात की।
रामकुमार (दिल्ली) – जीवन में धैर्य रखने का महत्व बताया।
अनिल कुमार (कोलकाता) – छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के विकास पर ध्यान केंद्रित किया।
मुकेश कुमार (रसिया) – अन्य विचार साझा किए।
विवेक कुमार (जर्मनी) – युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर की आवश्यकता पर चर्चा की।
डॉ. दीपांविता (इसरो) – महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने की बात की।
सुमन कुमार (एशियन यूनिवर्सिटी, ताइवान) – विदेशी भाषाओं के ज्ञान की आवश्यकता पर जोर दिया।
दीपक कुमार (दिल्ली एनसीआर) – यातायात व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया।

इसके अलावा, चार प्रवासी भौतिक रूप से कार्यक्रम से जुड़े:
अभिनव कुमार (जर्मनी)
राजेश रंजन (यू.एस.ए.)
रितेश कुमार
रविराज पटेल
ये भी पढ़ेः Bihar में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर के निर्माण के लिए SPV का गठन, 16,000 करोड़ निवेश का लक्ष्य
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह के पहले दिन का समापन उप विकास आयुक्त लखीसराय सुमित कुमार द्वारा किया गया।