Bihar

Bihar News: बिहार पुलिस के द्वारा फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News: लखीसराय जिले के साइबर थाना की टीम ने एक बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले 02 शातिर अपराधियों –
सौरभ कुमार
रोहित कुमार
को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के लिए जापान हॉकी टीम पहुँची बिहार

लैपटॉप-01, मोबाइल – 01, फिंगर स्कैनर- 01, आईरिस स्कैनर- 01, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र-210, फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र- 12, फर्जी मार्कशीट- 15 बरामद किये गए।

गिरोह का (कार्यप्रणाली):
▪️ फर्जी डिजिटल मुहर और डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग।
▪️ सदर अस्पताल, गोडा (झारखंड) के नाम से जन्म प्रमाण पत्र में हेरफेर कर आधार कार्ड में जन्मतिथि को घटाना-बढ़ाना।
▪️ बिहार सरकार द्वारा निर्गत वास्तविक आवासीय प्रमाण पत्रों की डिटेल्स बदलकर नकली प्रमाण पत्र तैयार करना।
▪️ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि एडिट कर गलत आधार कार्ड अपडेट करवाना।

ये भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश ने फतुहा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में ‘वंशी मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ तथा हाई स्प्रीट कमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में निर्मित उत्पादों का लिया जायजा

यह गिरोह लंबे समय से युवाओं को गुमराह कर उनके दस्तावेज़ों में हेरफेर कर रहा था, जिसे लखीसराय पुलिस द्वारा पर्दाफाश किया गया।