Bihar

Bihar News: बिहार कृषि ऐप से किसानों की जरूरतों का हो रहा डिजिटल समाधान

बिहार राजनीति
Spread the love

सरकारी योजनाओं से लेकर मौसम तक की जानकारी दे रहा मोबाइल ऐप

किसानों का कृषि साथी बना ‘बिहार कृषि’ ऐप

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें

Bihar News: बिहार सरकार के कृषि विभाग ने चतुर्थ कृषि रोडमैप के तहत राज्य के किसानों को सशक्त बनाने के लिए “बिहार कृषि” मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप किसानों को सभी सरकारी योजनाओं, फसल प्रबंधन, बाजार मूल्य, और तकनीकी सलाह जैसी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। पिछले दिनों इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar News: CM नीतीश कुमार ने पौधारोपण कर राज्यस्तरीय ‘वन महोत्सव-2025’ का किया शुभारंभ

यह मोबाइल ऐप किसानों के लिए एकीकृत योजना पोर्टल के तौर पर काम करेगा जहां किसान ऐप के माध्यम से विभिन्न कृषि योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं और उनकी स्थिति, अनुदान विवरण तथा स्वीकृति की वास्तविक समय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप में किसानों के लिए डिजिटल किसान पासबुक की सुविधा दी गई है, जिसमें बैंक पासबुक की तरह ही किसानों को कृषि संबंधी सुविधाएं मिलेगी। इसका इस्तेमाल करने वाले किसान सरकार की विभिन्न योजनाओं से मिले अनुदान और लाभों को देख सकेंगे, साथ ही वे इस जानकारी को डिजिटल रिकॉर्ड के रूप में सहेज सकते हैं। यह ऐप डिजिटल तरीके से किसानों की सहायता कर उन्हें समृद्ध बना रहा है। इस ऐप से किसानों की पहुंच विभिन्न सरकारी योजनाओं तक और भी आसान होगी। किसानों को आवश्यक तकनीकी जानकारी भी आसानी से मिलेगी। इस एप को गूगल प्ले से भी डॉउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar News: बढ़े बजट ने बदली बिहार में शिक्षा की तस्वीर

आधुनिक खेती की मिल रही जानकारी

ऐप में प्रमुख फसलों (धान, गेहूं, दलहन, तिलहन) और बागवानी उत्पादों (आम, केला) से संबंधित कीटनाशक प्रबंधन, रोग नियंत्रण और आधुनिक खेती के तरीकों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। बिहार कृषि मोबाइल ऐप से किसान अपनी मिट्टी के स्वास्थ्य कार्ड को डॉउनलोड कर सकते हैं और मौसम पूर्वानुमान (तापमान, वर्षा) के आधार पर खेती की योजना बना सकते हैं। इसके जरिये उन्हें समय-समय पर मौसम का अपडेट मिलता रहेगा। इस ऐप पर फसलों के वर्तमान और पिछले बाजार भाव, मंडियों, कोल्ड स्टोरेज और कृषि विज्ञान केंद्रों की लोकेशन जैसी उपयोगी जानकारियां उपलब्ध हैं। किसान कृषि संबंधित समस्याओं को ऐप पर दर्ज कर सकते हैं और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की जानकारी एआई चैटबॉट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।