Bihar

Bihar: बिहार के राजगीर पहुंचे CM नीतीश, हॉकी एशिया कप ट्रॉफी का किया अनावरण

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar News : बिहार के राजगीर में पहली बार आयोजित हो रहे हॉकी एशिया कप का शानदार आगाज हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रॉफी का अनावरण किया, साथ ही सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों, आयोजकों को इसके लिए बधाई दी।

ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार पुलिस की बड़ी सफलता: फिरौती के लिए अपहरण कांड का 3 घंटे में खुलासा, अपहृत युवक सुरक्षित बरामद

टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं कुल आठ टीमें

इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें दो पूल में बांटा गया है. पूल-ए में भारत, चीन, जापान और कजाखस्तान शामिल हैं. जबकि पूल-बी में पांच बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया के साथ मलेशिया, बांग्लादेश और चाइनीज ताइपे की टीमें उतरी हैं।


मलेशिया और जापान की धमाकेदार शुरुआत

सुबह 9 बजे खेले गए पहले मुकाबले में मलेशिया ने बांग्लादेश को 4-1 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया. इसके बाद जापान ने कजाखस्तान को 7-0 से रौंदकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. पूल-बी के एक अन्य मुकाबले में कोरिया ने चाइनीज ताइपे को एकतरफा अंदाज में 7-0 से मात दी।

पीएम मोदी ने दी बधाई बिहार को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को पहली बार एशिया कप की मेजबानी मिलने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि बिहार पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की मेजबानी कर रहा है. हाल के वर्षों में बिहार ने खेलों का केंद्र बनने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है.”पीएम ने राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, एशिया रग्बी यू-20 सेवेन चैम्पियनशिप और महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जैसी मेजबानियों का जिक्र करते हुए इसे खेल बुनियादी ढांचे और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अहम बताया.

ये भी पढ़ें: Bihar News: आज एशिया कप में भिड़ेगी भारत-चीन की टीम

विश्व कप टिकट दांव पर

हॉकी एशिया कप सिर्फ ट्रॉफी जीतने का मौका नहीं, बल्कि 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले FIH हॉकी विश्व कप के लिए सीधा टिकट भी है. ऐसे में सभी टीमें जीत के साथ नॉकआउट चरण तक पहुंचने के लिए जी-जान से मेहनत कर रही हैं. बिहार की धरती पर पहली बार आयोजित यह टूर्नामेंट न सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए रोमांच का नया पन्ना लिख रहा है, बल्कि राज्य की खेल संस्कृति को भी नई पहचान दे रहा है।